बिलासपुर 25 अक्टूबर 2024:- बिलासपुर रेंज साइबर थाना में दर्ज ऑनलाइन फायनेंशियल फा्रॅड के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।डॉ. संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।
रेंज सायबर थाना टीम द्वारा सायबर ठगी करने वाले 03 अंतर्राज्यीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। सोशल मीडिया के माध्यम से स्टॉक मार्केट में पैसे इनवेस्ट कर अधिक लाभ कमाने का विज्ञापन प्रसारित कर आम लोगों को अपने झांसे में लेकर अधिक लाभ दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए की ठगी। घटना थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्र से संबधित है।
फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे उपयोग।
आरोपियों के द्वारा अधिक लाभ दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया में ऑनलाईन विज्ञापन के माध्यम से करते थे ऑनलाईन ठगी।आरोपियों द्वारा लोगो को ठगने के लिये सोशल मीडिया को बनाते थे माध्यम।
रेंज सायबर थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 155/2024 धारा 420, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में की गई कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपीगण :-
- हितेष भाई पटेल पिता कांषीराम पटेल 41 वर्श निवासी अम्बाजी परूप जैतलवासना थाना विसनगर जिला महेसाणा वर्तमान पता म.क्र. बी-9 तुलसी रॉ-हॉउस, मनीशा स्कुल थाना कृश्णा नगर अहमदाबाद (गुजरात)
- मनीश पटेल पिता मंगल भाई पटेल 38 वर्श निवासी कारवोत वास मक्तुपुर थाना उंझा जिला महेसाणा वर्तमान पता म.क्र. 109 लक्ष्मीनारायण सोसायटी सईजपुर बोगा थाना कृश्णानगर अहमदाबाद (गुजरात)
- ठाकोर सचिन कुमार पिता प्रवीण जी ठाकोर 27 वर्श निवासी ठाकोर वास, मण्डाली थाना खैरालू जिला महेसाणा (गुजरात)
प्रार्थी आनंद अग्रवाल पिता घनष्याम अग्रवाल उम्र 45 वर्श निवासी नीचेपारा थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) को स्टॉक मार्केट में स्टॉक लेने व खरीदने पर मार्केट मूल्य 3,48,40,000/- रूपये फायदा होना बताते हुए किस्तों में पैसा डालने बोलकर कुल 41,06,524/- रूपये ठगी करने की लिखित आवेदन पत्र के आधार पर थाना धर्मजयगढ जिला रायगढ़ में नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विवेचना हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर के आदेषानुसार थाना रेंज साइबर बिलासपुर को प्राप्त होने पर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान प्रार्थी से धोखाधड़ी करने वालों के संबंध में तकनीकी विष्लेशण करने पर आरोपी गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा, खैरालू, मण्डाली, नानीहिरवानी के आस-पास के होने का पता चला जो वरिश्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार विशेष टीम उप निरीक्षक अजय वारे के नेतृत्व में रवाना किया गया टीम के द्वारा गुजरात अहमदाबाद, और महेसाणा जिला के क्षेत्रांतर्गत लगातार पांच दिनों तक कैम्प कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर ऑनलाईन ठगी का काम करने में 1. हितेष भाई पटेल कृश्णा नगर अहमदाबाद (गुजरात) 2. मनीश पटेल मक्तुपुर, उंझा जिला महेसाणा (गुजरात) 3. ठाकोर सचिन कुमार मण्डाली खैरालू जिला महेसाणा (गुजरात) के संलिप्त होने की पुश्टि होने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम के द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी करके पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई जो अपने अन्य साथियों के द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेष कर अधिक लाभ दिलाने तथा अन्य प्रकार से लालच देकर अपने झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करने में फर्जी सीम व बैंक खाता उपलब्ध कराकर ठगी की रकम आहरण करने का जुर्म करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, भी
उंझा जिला महेसाणा (गुजरात) से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपियों को लाया गया जहां आरोपियों को मान. न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री अनुज कुमार अति. पुलिस अधीक्षक, श्री अक्षय प्रमोद सबाद्रा नपुअ. कोतवाली बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर निरीक्षक राजेष मिश्रा, उप निरीक्षक अजय वारे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, आरक्षक चिरंजीव कुमार, दीपक कौषिक का विशेष योगदान रहा।
-ः बिलासपुर पुलिस की अपील :-
साइबर ठग आये दिन नये नये तरीको के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है –
शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देने वाले अनजान कॉल से सावधान रहें एवं किसी भी प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप में न जुडे़ और न ही किसी प्रकार की जानकारी साझा करें।
कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को कस्टम विभाग, पुलिस अधिकारी, सी.बी.आई. अथवा ई.डी. का अधिकारी बताकर बताकर ठगी करने का प्रयास करते है जिसमें पार्सल कैंसल हो गया है पार्सल में 11 नग एटीएम कार्ड ड्रग्स मिला है जिसे कस्टम विभाग द्वारा जप्त किया गया है कहकर ‘‘डिजीटल अरेस्ट’’ के नाम पर ठगी किया जा रहा है इस प्रकार के ठगी से सावधान रहे।
पार्सल के नाम पर मोबाईल नंबर पर कॉल करने कहा जाता है जिससे कस्टमर का कॉल फारवर्ड एक्टिवेट हो जाता है और कॉल तथा मैसेज की जानकारी ठगों के पास चली जाती है तो इस प्रकार के कॉल से सावधान रहे।
किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामानों को खरीदते समय नगद कैश, ऑन डिलीवरी)
में लेन-देन करें।
अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाईल पर सेव नही है उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी, बैंकिग जानकारी, ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करे।
अनजान वेबसाईट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे।
कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दुगना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को स्वयं होकर ठगो के पास न पहॅुचाये।
स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मिडीया फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के
माध्यम से ईंटिमेट (अश्लील लाईव चैंट) करने से बचे।
परीक्षा में अधिक अंको से पास करा देने की झांसा देने वाले व्यक्तियो खासकर $92
नम्बरो से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित
रिपोर्ट दर्ज करा सकते है : –
तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें।
हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
https://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है।