भिलाई नगर 24 सितंबर 2023 :- एच एम एस यूनियन के एच एस मिश्रा के जुझार उत्पन्न की वजह से भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल स्टॉक यार्ड में वर्षों से लंबित मांगों को सेल मैनेजमेंट के साथ बैठकर सुलझाने एवं कर्मचारियों को उनकी मांग का सार्थक मैनेजमेंट से योगदान दिलाने पर सेल स्टॉक यार्ड के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए एचएस मिश्रा को गुलाल गुलाब का टीका लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बधाई दी।
72 साल की उम्र में भी श्रमिक नेता एच एस मिश्रा लगातार श्रमिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर सेल मैनेजमेंट से चर्चा कर समय-समय पर श्रमिकों की मांग को सुलझाने में आज भी लगे रहते हैं मिश्रा के अनुसार श्रमिकों की समस्या सुलझाना मेरा पहला दायित्व है श्रमिकों का मेरे पर अटूट विश्वास है यही वजह है कि आज के परिवेश में भी श्रमिक यूनियन अन्य श्रमिक अन्य यूनियन की अपेक्षा एचएमएस यूनियन पर लगातार विश्वास करते हुए सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं
मिश्रा के अनुसार लगाकर एचएमएस के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया कर्मचारियों में खुशी और आनंद दिखा सेल भिलाई में स्टॉक यार्ड के कर्मचारियों को एचएमएस यूनियन द्वारा लंबित मांगों को दिलाया गया जिससे। सभी साथी खुश होकर मिठाई बांटी व गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।