भिलाई नगर 08 मार्च 2023 : इस्पात नगरी भिलाई में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अन्ना चौक खुर्सीपार बापू नगर में होली के खुमारी में दो दोस्तों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। शराब के नशे में दो दोस्त ऐसे भिड़े कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की थर्माकोल काटने वाले कटर से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।दिनदहाड़े दोपहर 1:00 बजे के करीब होली खेलने के बहाने शुभम राजपूत 27 साल युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई वारदात के आधे घंटे के बाद ही पुलिस ने भागदौड़ कर आरोपी को धर दबोचा पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश पर से आरोपी ने युवक की गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया , वहीं परिजनों का कहना है कि गुलाल लगाने के बहाने आरोपी आया और पीछे से गला रेत कर युवक की हत्या कर दी वारदात के बाद से घटनास्थल के आसपास तनाव का माहौल है पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी है
खुर्सीपार वार्ड 43, अन्ना चौक निवासी मृतक के पिता कौशल प्रसाद ने बताया कि उसका बेटा शुभम राजपूत (27 साल ) घर से कुछ दूर पर खड़ा था। कुछ लोग वहां होली खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ दूर पर मोहल्ले के ही रहने वाला सेवक निषाद (38 साल) वहां पहुंचा। वह गुलाल लगने के बहाने शुभम के पास पहुंचा और गले में छूरा रखकर खींच दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। जब शुभम के गले से खून निकला और वो जमीन पर गिरा तो तब मोहल्ले के लोग भागे। उन्होंने तुरंत 112 को फोन किया। जब तक शुभम को शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने सेवक निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस बता रही विवाद व मारपीट के दौरान हत्या
एक तरफ जहां मोहल्ले के लोग और शुभम का पिता यह कह रहा है कि आरोपी पीछे से आया और शुभम का गला काटकर भाग गया। वहीं दूसरी तरफ उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रभात कुमार ने बताया कि खुर्सीपार में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई है। इसी दौरान एक युवक ने जानलेवा हमला किया और उसमें शुभम नाम के युवक की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने 30 मिनट के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही घटना
शुभम और आरोपी सेवक निषाद दोनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। दोनों की जान पहचान है और साथ बैठकर शराब पार्टी भी करते थे। कुछ समय पहले दोनों का विवाद हुआ तो शुभम ने सेवक से गाली गलौज कर मारपीट की थी। इसी का बदला लेने उसने उसकी हत्या कर दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शुभम की हत्या की बात सुनते ही पूरे परिवार को मोहल्ले के लोग लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंच गए। यहां जैसे ही डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित किया वहां चींख पुकार मच गई। शुभम की मां, भाई और पिता सहित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।