भिलाई नगर 8 मार्च 2023: इस्पात नगरी भिलाई दुर्ग में होली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज होली के रंग में रंगे नजर आए मुख्यमंत्री ने भिलाई 3 कैंम्प निवास में अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ होली मनाई इस दौरान सीएम ने नगाड़ा बजाते हुए फाग गीत भी गाया सीएम निवास के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के सेक्टर चार स्थित पूर्व निवास पर , भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में, दुर्ग शहर विधायक अरुण बोरा के पद्मनाभनपुर निवास पर, एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मीनाक्षी नगर दुर्ग स्थित निवास पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे के सेक्टर 4 पूर्व निवास पर होली मिलन समारोह में भोजपुरी फाग गीत में जमकर रंग जमाया भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने होली मिलन में शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी प्रेम प्रकाश पांडेय के अलावा उनके सुपुत्र मनीष पांडेय भी पूरे समय मौजूद रहकर लोगों को होली की बधाई देते नजर आए आज लोक संस्कृति की अद्भुत मिठास और हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है, सभी गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। अनेक होली गीतों की प्रस्तुति में सभी आनंद से सराबोर हो गए।
सीएम बघेल ने परिवार के साथ जमकर होली मनाई। बघेल ने फाग गीत भी गाया, जो लोग को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। सीएम बघेल ट्वीट करके छत्तीसगढ़ की जनता को होली त्योहार की बधाई दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा एक-दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं, सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटे।
दुर्ग जिले में सभी ने जमकर होली खेली। इस दौरान दिग्गज नेताओं में भी होली का खुमार खूब दिखा। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फाग गया। तो उनकी टीम के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने रेन डांस किया। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय हर साल की तरह इस बार भी लोगों से सेक्टर चार स्थित पूर्व निवास पर होली खेला । शहर के गली मोहल्ले से लेकर पूरा शहर होली के रंग में रंगा रहा। होली के दिन यहां के बड़े नेताओं ने भी खूब होली खेली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरा दिन अपने भिलाई तीन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जमकर गुलाल से होली खेली। होली के त्यौहार ने सीएम ने पूरे प्रोटोकॉल खत्म कर दिए थे। हर वर्ग का आदमी नेता से लेकर गरीब तक उनसे गुलाल लगाकर मिल रहा था। इस दौरान सीएम ने लोगों की मांग पर फाग गीत गया। उन्होंने एक के बाद एक 6 फाग गीत गाए। सीएम की आवाज और नगाड़े की धुन में पूरे लोग झूम रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश को होली की बधाई दी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के निवास पर भी फाग गीत के बीच हुआ होली मिलन का आयोजन
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के घर लोग न जाएं ऐसा हो ही नहीं सकता। उनके यहां स्पेशल ठंडई के चर्चे हर बार रहते हैं। इस बार भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अपने सेक्टर 4 स्थित अपने पुराने निवास में परिवार के साथ पहुंचे। उनके घर में एक तरफ फाग मंडली के गीत चल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ प्रेम प्रकाश पांडेय गुलाल के साथ अपने लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान उनके सुपुत्र मनीष पाण्डेय ने भी रंगों के साथ जमकर होली खोली। उन्होंने घर में पूरा दिन लोगों के साथ होली खेली और उन्हें होली की बधाइयां भी दीं।
भिलाई नगर विधायक ने किया रेन डांस होली के खुमार में भिलाई नगर विधायक और उनके समर्थक खूब दिखे। विधायक के यहां डीजे के धुन में उनके समर्थक नाच रहे थे। इसी दौरान देवेंद्र यादव अपने बोर के पाइस पर बारिश जैसा महौल कर दिया। इसके बाद सभी लोगों ने होली के गानों में जमकर रेन डांस किया || देवेंद्र यादव ने कहा कि वो हर बार होली अपने युवाओं के साथ खेलते हैं। उनके साथियों की मांग थी कि पानी में डांस किया जाए। इसलिए उन्होंने बोर चालू कर उसके पाइप से ये माहौल किया। उन्होंने कहा कि इस होली में उन्हें अपने कॉलेज टाइम की होली याद आ गई। शहर में होली का पर्व खुर्सीपार में हत्या की वारदात नंदनी रोड में सड़क एक्सीडेंट छुटपुट चाकूबाजी की घटना को नजरअंदाज कर दिया जाए तो होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया।