सैन्य मातृशक्ति द्वारा होली मिलन 2025 का आयोजन संपन्न


दुर्ग 26 मार्च 2025:- सैन्य मातृशक्ति अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने होली मिलन 2025 का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न किया। यह कार्यक्रम पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया, जहां मातृशक्ति बहनों ने वृद्ध माता-पिता तुल्य बुजुर्गों को उपहार भेंट किए और उनके साथ भोजन कर इस पर्व को उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया।


इस अवसर पर दुर्ग जिले के पूर्व सैनिक परिवारों की सभी मातृशक्ति बहनों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैन्य मातृशक्ति की अध्यक्ष, श्रीमती सावित्री निषाद जी ने की। उन्होंने अपने “जय जोहार” के उत्साहवर्धक उद्बोधन से सभी बहनों का अभिनंदन किया और इसे एक यादगार आयोजन बनाने के लिए उनकी सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग का धन्यवाद किया। उनके अनुसार, सभी के प्रयासों से यह होली मिलन एक सार्थक और प्रेरणादायक कार्यक्रम सिद्ध हुआ।







कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती ममता सिन्हा, श्रीमती पूर्णिमा हरमुख, श्रीमती शशि साहू, श्रीमती पद्मावती, श्रीमती दीक्षा सिन्हा, श्रीमती मीनाक्षी साहू, प्रेमलता सिन्हा समेत अन्य मातृशक्ति बहनें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम संचालन का दायित्व श्रीमती मंजू टण्डन जी ने कुशलता पूर्वक निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ज्योति यादव एवं प्रेमलता देशमुख जी ने किया।
सैन्य मातृशक्ति ने यह भी आशा व्यक्त की कि भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, ताकि समाज को बेहतर तरीके से समझा जा सके और सकारात्मक ऊर्जा को समाज कल्याण की दिशा में केंद्रित किया जा सके।




