इस्पात नगरी भिलाई में कर्बला  कमेटी का होली मिलन समारोह संपन्न…..

IMG-20250316-WA1348.jpg

भिलाई नगर 17 मार्च 2025:- इस्पात नगरी भिलाई मेंकर्बला कमेटी का होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया गया इस अवसर पर विभिन्न समाज के लोगों के साथ-साथ शासन प्रशासन के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित थे।


16 मार्च को मोहर्रम क़र्बला कमेटी भिलाई की ओर से सी एस पी ऑफिस छावनी के परिसर में एक़ शानदार होली मिलन का कार्यक्रम कमेटी के सरपरस्त जनाब मंसूर जफ़र इमदादिवाला तथा पूर्व सी एस पी वीरेंद्र सतपथी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें शासन, प्रशासन के कुशल नेतृत्व में शहर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था जिसके कारण शहरवासी बड़े ही अच्छे ढंग से होली खेल सके, त्यौहार का आनंद उठाए, जमकर तारीफ की गईं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अति. पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर, विशेष अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी मौजूद थे

, मुख्य अतिथि सुखनंदन  राठौर ने अपने उदबोधन में कहा कि शासन प्रशासन, शहर के गणमान्य व्यक्तियों, समाज के प्रमुखों, बुद्धिजीवीयों, प्रेस मिडिया के संग कर्बला कमेटी का होली मिलन का कार्यक्रम वाकई एक़ यादगार तथा अन्य समाज के लोगों के लिए एक़ प्रेरणादायी कार्यक्रम है, जिसमें लोग जात पात, भेद भाव के बिना आपस में मिलकर एक़ दूसरे से हास परिहास माहौल में खुलकर बात किये, भिलाई शहर का वातावरण हमेशा आपसी भाईचारा, मेल मिलाप, खुशनुमा माहौल, स्वच्छ शहर के रूप में न केवल छ. ग. बल्कि पूरे भारत में अपना एक़ अलग पहचान बनाकर रखे इस संबंध में चर्चा किये,
उपस्थित समाज प्रमुखों के द्वारा जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की खूब तारीफ की गईं जिनके अथक मेहनत के बलबूते शहर शांत तथा मन भावक ढंग से होली पर्व को आनंद पूर्वक मना सका,

विशेष तारीफ इसलिए भी की गईं कि इस बार पहली बार कई दशकों बाद पाक महीना रमजान का जुम्मा तथा होली पर्व एक़ साथ आ गया था, मौजूदा हालात को देखकर प्रशासन चिंतित था कि कहीं कोई अप्रिय वारदात न हो जाय पर भिलाईवासी आखिर दिखा ही दिए कि ये भिलाई शहर है जहाँ न जात पात, न कोई भेद भाव न कोई छुआ छुत जैसी निम्न सोच घर में घुस सकती है, यहां का वातावरण अपने आप में एक़ सामूहिक परिवार जैसा है, जहाँ हर जाति, हर धर्म के व्यक्ति अपने अपने त्यौहार को न केवल अकेले बल्कि अन्य जाति धर्म के लोगों के साथ मिलकर मनाता है


कार्यक्रम में लगभग 23 विभिन्न समाज के प्रमुख भी शामिल हुए थे, जिनके साथ कर्बला कमेटी के लोग जमकर आनंद पूर्वक फूलों की होली खेले, होली खेल लेने के बाद सुरुचीपूर्ण स्वल्पहार लेने के बाद अतिथियों तथा समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया, तथा इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता रहे इस बात का संकल्प लिया गया


कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेश ठावरे शिवसेना, प्रभुनाथ बैठा भोजपुरी समाज, राधेश्याम अग्रवाल बनिया समाज, रामनिवास पासवान, सतीश भास्करवार, राजेश पांडे, संजू चौधरी, लखबीर सिंह, मुकेश गंगराडे, सुशील कुजूर, राजमणि पांडेय, पास्टर राजन टोप्पो, विकास जायसवाल, मोहन राव, रश्मि सागर, मोह. सलीम, रिजवान खान मौजूद थे  अंत में उपस्थित सभी लोग एक़ दूसरे को होली की बधाई देकर गले मिलकर पुनः अच्छे कार्यक्रम में फिर से मिलने का वादा कर कार्यक्रम समाप्त किये कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को दिल से धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन जनाब गुलाम सैलानी द्वारा किया गया।


scroll to top