पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह

दुर्ग 30 जून 2025:- आज -30.06.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दुर्ग में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए ,निरीक्षक रमेश कुमार निषाद, सहायक उप निरीक्षक एलिजाबेथ कुजूर, प्रधान आरक्षक 980 सोमनाथ साहू, प्रधान आरक्षक 336 भीम सिंह, प्रधान आरक्षक 373 बेंजामिन खलखो, प्रधान आरक्षक 1267 श्याम शाह साहू एवं आरक्षक 1317 लक्ष्मण प्रसाद का सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पुष्पगुच्छ दिया जाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने लगभग 35 से 40 वर्ष के सेवा के अपने अनुभव का साझा किये

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, भापुसे., द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आप सभी सेवानिवृत्त हो रहे है, आपके पुलिस विभाग में पूर्ण क्षमता से इतने वर्षो तक किए गए कार्य के लिए मैं आपकी प्रशंसा करता हू और पुलिस विभाग की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने जो अनुभव साझा किए है, और उन्होंने जो बात कही है वह पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्वरूप है।


हम सभी एक परिवार के रूप में है और जब कभी भी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों को हमारी आवश्यकता होगी हम सदैव मदद् के लिए तत्पर रहेगें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, , द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


उक्त कार्यक्रम के दौरान अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्ग, विनोद मिंज उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, नीलकंठ वर्मा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।




