रायपुर 28 सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले सप्ताह एक विवादित ऑडियो टेप में उनका नाम उछला था। इसमें कथित रूप से मुख्यमंत्री के नाम से कुछ आपत्तिजनक बातें थीं। तभी से कहा जा रहा था कि होरा की ओलंपिक संघ से छुट्टी हो जाएगी।
बताया जा रहा है, कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि ताजा विवाद प्रदेश के केबल टीवी कारोबार पर एकाधिकार को लेकर है। पिछले सप्ताह एक ऑडियो टेप वायरल हुआ। उसमें कई मौकों पर बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इसमें कथित रूप से होरा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए करते दिख रहे हैं। इसमें दावा किया गया है, अफसर उनको पल-पल की रिपोर्ट देते हैं, एसएसपी-कलेक्टर से कौन, क्या बात कर रहा है यह सब जानकारी उनके पास पहुंचती है। वे नेताओं के भरोसे नहीं अफसरों के भरोसे यह सब कर रहे हैं। दावा भी किया जा रहा है कि, विधान सभा में बैठकर ,
11 केबल कारोबारियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराया था। रायपुर के सभी कांग्रेसी विधायक उसके विरोध में थे, यह भी दावा है कि वे भाजपा के आदमी हैं। मोहन भागवत से उनका सीधा संपर्क है, और यह बात मुख्यमंत्री भी अच्छी तरह जानते हैं।
होरा ने सफाई देने की कोशिश भी की थी
यह टेप सामने आने के बाद हंगामा मचा हुआ था। इस बीच गुरुचरण सिंह होरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई भी दी। उनका कहना था, इस टेप में उनकी आवाज नहीं है। इसे टेंपरिंग कर तैयार किया गया है। यह साजिश है। उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है।