स्टूडेंट्स किस तरह अपना कैरियर चुने, टीचर्स
ने सीखा गाइड करने का प्रॉपर तरीका
00 केएच मेमोरियल स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग
प्रोग्राम ऑन कैरियर गाइडेंस का आयोजन

IMG-20221112-WA0713.jpg

भिलाई नगर 12 नवंबर 2022 । स्टूडेंट्स के कैरियर को टीचर्स किस तरह प्रॉपर तरीके से गाइड करें ताकि वे सही कैरियर चुन सके, इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर सीबीएसई स्कूलों के टीचर्स के लिए केएच मेमोरियल स्कूल में “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन केरियर गाइडेंस 2022” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 50 से अधिक टीचर्स ने भाग लिया। 2 दिनों में टीचर्स ने कैरियर गाइडेंस के कई एक्टिविटीज परफॉर्म की। फैकल्टी टीचर्स के रूप में उपस्थित केपीएस नेहरू नगर की जया सिंह और महुआ भौमिक ने सभी टीचर्स को एक्टिविटीज कराईं।

इसके पूर्व कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी टीचर्स का स्कूल के स्टूडेंट्स ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानजनक तरीके से मार्च पास्ट करते हुए स्कूल परिसर में लाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा एवं रिसोर्स पर्सन महुआ भौमिक और जया सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। स्टूडेंट्स ने छत्तीसगढ़ के राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” की मनमोहक प्रस्तुति से टीचर्स का दिल जीत लिया।

तत्पश्चात प्रिंसिपल विभा झा ने अपने संक्षिप्त स्वागत भाषण में सभी टीचर्स का स्वागत करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भाग लेने वाले सभी टीचर्स को बधाई देते हुए उन्होंने आह्वान किया कि यह सभी के लिए एक सुनहरा मौका है। इस कार्यक्रम के पश्चात न केवल टीचर्स के पढ़ाने के तरीके में बदलाव आएगा बल्कि उनकी स्वयं की पर्सनालिटी में भी निखार आएगा।

तत्पश्चात कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के सभागार में हुई। टीचर्स ने 2 दिनों में सीखा कि स्टूडेंट्स के कैरियर को प्रॉपर तरीके से किस तरह गाइड किया जा सकता है। किस तरह से डिवेलप किया जा सकता है। इन सभी चीजों की बारीकियां फैकेल्टी टीचर ने बताई। टीचर्स को बताया गया कि एक बच्चे की मेंटल एबिलिटी को समझते हुए उस डायरेक्शन में किस तरह काम करना चाहिए।

अलग-अलग बच्चों में अलग-अलग पोटेंशियल होती है। जिस बच्चे में जो क्वालिटी है उसे समझ कर हमें किस तरह आगे काम करना चाहिए, इन सभी चीजों को अलग-अलग एक्टिविटी करके डेवलप किया गया। 2 दिन में टीचर्स ने कई एक्टिविटी परफॉर्म की। जिससे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ा और उनमें जागरूकता आई। टीचर्स ने जाना कि किस तरह स्टुडेंटस को गाइड किया जा सकता है ताकि वे भविष्य में अपना कैरियर चुन सकें तथा उन्हें कैरियर चुनने में हेल्प मिल सके। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी टीचर्स ने पूरी मेहनत, लगन और धैर्य से सारी एक्टिविटीज की। कुछ टीचर्स ने प्रश्न भी किए जिनका जवाब फैकल्टीज टीचर्स ने दिए।

कार्यक्रम में टीचर्स दीप्ति वर्मा भास्कर, राकेश कुमार सुतेल, अमित गायकवाड, प्रिया सोनी, श्रेया सिंह, दीपकिरण ठाकुर, रहनुमा बानो, सीमा कुमार, सुभाशीष घोष, हर्ष पांडे, सौरभ अग्रवाल, प्रियंका खैर, रामेंद्र कुमार नेताम, पूजा सिंह, एम.अपर्णा, मुक्ता भद्रा, राकेश रोशन, रितु तिवारी, स्मिता प्रेम, मीना रेड्डी, विद्या मेनन, आरती पांडे, बिंदु रामदास, अनीथा अनिल, डी. सुजाता, रीना नेल्सन, इंदु भटनागर, अरविंद कुमार, कैलाश कुमार, निखिलेश सिंह, नेत्रानंद भोई, अन्नू भंडारी, राजवंत कौर, रविधर दीवान, मीना शर्मा, नंदिता घोष, एस.स्मिता, पार्वती शेखर, दीप्ति राम, रूबी कुमार, विनीता सुर, रजनी मिधानी, पी. मिल्का जोन्स ने भाग लिया।


scroll to top