भिलाईनगर 31 दिसंबर 2022 / नए साल को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। दुर्ग पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। सीसीटीवी कैमरे से जश्न की निगरानी की जा रही है। जश्न की आड़ में अनावश्यक हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शाम से देर रात तक के लिए भिलाई – दुर्ग के चौक चौराहों पर चार सौ के करीब पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं मॉल , होटल , ढाबे और पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत की बेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है। दुर्ग जिले में सभी होटल, ढाबे,मॉल और अन्य वो सभी जगह जहां नए साल का सेलिब्रेशन होता है, उनकी विशेष बैठक लेकर पुलिस ने आगाह किया है।
किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए भी पुलिस ने गाइडलाइन तैयार की है। वहीं सड़क पर शराब पीकर हुल्लड़ करने वालों की भी इस बार खैर नहीं होगी। लोग न्यू ईयर की आड़ में रात भर हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आते शराब के नशे में कई लोग तो अपराध तक कर बैठते है। जिसको देखते हुए पुलिस विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों की धरपकड़ करने की तैयारी में है तो वहीं दुपहिया पर 3 सवारी बैठकर गाड़ियों में मस्ती करने वाले को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी गई है ।शहर में आने जाने वाले रास्तों पर चेकिंग पॉइंट भी लगाए गए है। नए साल के जश्न में ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो गाड़ी वहीं जब्त की जाएगी. इतना ही नहीं सादी वर्दी में पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहेंगे। नए साल के पहले दिन पिकनिक स्पॉट पर भी एहतियातन पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित रखी जाएगी…
00 बख्शे नहीं जाएंगे नशे में वाहन चलाने वाले
नये वर्ष को देखते हुए शनिवार से यातायात पुलिस हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई करेगी। शराब पीकर, तीन सवारी, हुड़दंग करते वाहन चलाते पाये जाने पर जब्ती की कर्रवाई की जाएगी। टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर चार अलग-अलग जोन क्षेत्र में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नव वर्ष को शांति पूर्ण बनाने के लिये फिक्स वाहन चेकिंग पाइंट एवं पेट्रोलिंग निर्धारित किये गये हैं। वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दंग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जब्त किया जाएगा, जिसे 2 जनवरी 2023 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध एवं ब्लैक फिल्म वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। टैफिक डीएसपी ने बताया कि कुल 25 स्थानों पर चेकिंग पाइंट लगाया जायेगा, जिसमें यातायात के 200 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है।