सुपेला संडे बाजार हटाने जनहित संघर्ष समिति के सैकड़ों लोगो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई गुहार जाम की स्थिति मे सुधार हो …शारदा गुप्ता…. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंप शीघ्र संडे बाजार व्यवस्थित करने की मांग की….

IMG-20260114-WA1475.jpg

सुपेला संडे बाजार हटाने जनहित संघर्ष समिति के सैकड़ों लोगो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर लगाई गुहार जाम की स्थिति मे सुधार हो …शारदा गुप्ता….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंप शीघ्र संडे बाजार व्यवस्थित करने की मांग की

भिलाई नगर 15 जनवरी 2026:- जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि बीच रोड में लगने वाले संडे बाजार अथक प्रयास से हटाया गया था मगर स्थिति फिर ज्यों की त्यों बनने लग गई है शारदा गुप्ता ने कहां की शराब दुकान के कारण भी रोज जाम की स्थिति बनी रहती है रहती है 100 फीट की चौड़ी सड़क संडे बाजार 10 फीट में सिमट जाती है। यंहा से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। संडे बाजार की व्यवस्था फिर चरमरा गई है सुपेला चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद चौक तक जाम की स्थिति फिर बनने लग गई है संडे बाजार में ग्राहक गाड़ियों को सड़क पर ही पार्किंग कर रहे हैं फल के ठेले रोड में ही खड़े रहते हैं इस अवैध पार्किंग सड़क केवल 10 फिट ही चलने योग्य बच जाती है यानी आवागमन के लिए सड़क बच नहीं पा रही है

हर समय जाम की स्थिति बनती जा रही है व्यापारी अपने सामान को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ाते जा रहे हैं लोग रेंग रेंग कर चल रहे हैं पटरी पार के लोगों के लिए यह एक ही रास्ता है जहां से लोग आईआईटी रुंगटा कॉलेज महत्वपूर्ण संस्थान में आना-जाना करते हैं और यहीं से संयंत्र कर्मी आना-जाना करते हैं और पटरी पर सेक्टर बच्चे ट्यूशन के लिए आना-जाना करते हैं और दूसरा कोई रास्ता नहीं है इसी रोड पर शराब के दुकान है जहां से महिलाएं भी आना जाना नहीं कर सकती जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने इस रोड पर फ्लाईओवर की भी मांग की थी ।

मगर प्रशासन ने फ्लाईओवर को अनसुना करते हुए अंडर ब्रिज को प्राथमिकता दी रोज जाम से लोग हलकान हैं सड़क के दोनों तरफ दुकान है दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है मगर रोड उसी गति से छोटे होते जा रहे हैं पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह जी के अथक प्रयास से संडे बाजार को व्यवस्थित किया गया था मगर फिर से अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हैं। पूर्व में भी जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करके इस रोड को जाम से मुक्ति दिलाया था ।

दुर्ग रेलवे स्टेशन में स्टेशन के सामने भयंकर जाम की स्थिति रहती है यहां पर आवागमन बाधित हो जाता है आम जनमानस को रोड से निकलने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है यातायात व्यवस्था पूरी लचर हो चुकी है यहां से यहां विकट परिस्थितियों में एंबुलेंस से लेकर फायर विकेट की गाड़ियां नहीं निकल सकती कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है जाम होने पर अधिकांश लोगों की ट्रेन छूट जाती है जनहित संघार समिति के संयोजक शारदा गुप्ता में प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री सांसद विधायक को भी पत्र लिखकर स्थिति सुधारने की मांग की है

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ,बृजमोहन उपाध्याय, सुभाष शर्मा, कन्हैया सोनी, विशालदीप नायर ,बंटी नाहर, निर्मल भारती ,विजय गुप्ता, अखिलेश वर्मा, गुरनाम सिंह, गौरी चक्रवर्ती, प्रदीप पांडेय ,हरीशचंद्र भारती,राजु सर, राजेश केसरवानी, राजेश सिंह ,अजहर भाई, विनोद उपाध्याय, निशु पांडेय ,संतोष सोनी ,विवेक श्रीवास्तव, उज्जवल सिंग , पृथ्वीराज चौहान, श्लोक सोना , अभय यादव , हर्ष यदु , ग्रीषिका, राज सहित प्रमुख कार्यकर्ता हैं ।


scroll to top