पति पत्नी नशे की तस्करी में गिरफ्तार : दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही अन्तर्राज्यीय नशे के सौदागर वैशाली नगर पुलिस के गिरफ्त में….अन्तर्राज्यीय तस्कर पंजाब से माल लाकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य जगहों में खपाता था, 08 से 10 लाख का मशरूका बरामद…..आरोपीयो के कब्जे से 147.860 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा ) एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 02 नग मोबाईल एव नगदी 70000/- रूपये बरामद ।

IMG_20230619_004634.jpg

भिलाई नगर 18 जून 2023 : पति पत्नी नशे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही वैशाली नगर अन्तर्राज्यीय नशे के सौदागर वैशाली नगर पुलिस के गिरफ्त में आरोपीयो के कब्जे से 147.860 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा ) एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 02 नग मोबाईल एव नगदी रकम 70000/- रूपये बरामद ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के बिकी ब तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 17 जून के 11.10 बजे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर कैम्प-1 मिलाई निवासी नुतन सिंग नामक महिला के द्वारा अपने घर के चबुतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर त्रिकी कर रही है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक मिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा टीम गठित कर उनिए कमला यादव हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँच कर मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता मान०-131/ बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 मिलाई की रहने वाली बतायी।

जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मादक पदार्थ (चिट्ठा) वजन 147.860 ग्राम किमती 7,40,000 रुपये, बिक्री में तौल इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल (कागज) तथा बिक्री रकम 24070/- रूपये साक्षीगणों के समक्ष मुताबित जप्ती पत्र के जप्त किया गया। आरोपिया से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर बतायी कि उसका दूसरा पति दलबीर सिंग द्वारा पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्ठा) खरिद कर लाकर बिकी करने को देता था आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पूछताछ किया गया जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा ) स्वयं पंजाब से लाकर देता है एवं रायपुर दुर्ग राजनांदगांव व अन्य जगहो पर भी माल को खपाना बताया आरोपी दलबीर सिंह के कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720/- रूपये समक्ष गवाह से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

आरोरियों का कृत्य द्वारा सदर का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना वैशाली नगर में अप कर 116 / 23 धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीया नुतन सिंग पति घनश्यान सिंह पत्ता- मन०- 131 / बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई एवं दलबीर सिंह पिता रतन सिंह को दिनाक 17.06.2023 को गिरफतार माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, उनि कमला यादव, सउनि राघवेन्द्र सिंह, प्र0आर0 1425 हेमत सिंह 1586 आदेश सिद्धिकी, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 12 रवि यादव, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आर 661 राजकुमार यादव म०आर० 1239 रूखमणी साहू म०आर० नम्रता सिंह एवं सिविल टीम से आरक्षक जुनंद सिद्धिकी, आरक्षक नियाज खान, आरक्षक भीम यादव, आरक्षक शैलेष आरक्षक 72 आशीष प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top