पति का नाम नारायण.. महिला को थी उसके नाम से चिढ़, इसलिए शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पोता कालिख

00 परिजनों ने महिला को बताया मानसिक रोगी

दुर्ग 30 अगस्त 2025:- पति का नाम नारायण..! इस नाम से महिला को बेहद चिढ़ थी। इसी वजह से उसने दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर कालिख पोत दी। अब जब पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है तो परिजनों की ओर से उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पति से इलाज संबंधी रिपोर्ट मांगी है, ताकि विधिसम्मत कार्यवाही किया जा सके।
दुर्ग में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है। महिला की पहचान राही उर्फ रेखा निर्मलकर के रूप में हुई है। 17 अगस्त की रात दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थित प्रतिमा और शिलालेख को विकृत किया गया था। प्रारंभिक पड़ताल में राही उर्फ रेखा निर्मलकर के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा के साथ अपमानजनक कृत्य करने की बात सामने आई है।
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी महिला मानसिक रोग से पीड़ित है। उसके परिजनों के अनुसार वह कईं साल से इलाज करा रही है। महिला के पति का नाम नारायण निर्मलकर है। मनो स्थिति ठीक नहीं होने से महिला को नारायण नाम से विशेष चिढ़ है। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा के साथ अपमानजनक कृत्य किया है
गौरतलब रहे कि शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा के साथ 17 अगस्त की घटना के बाद आदिवासी समाज ने इसे अपने पुरखों का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर आरोपी का शीघ्र पहचान करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। समाज ने प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और कैमरे लगाने की मांग भी की है।
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, आरोपी महिला को मेडिकल जांच के बाद मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने महिला के पति से इलाज संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। अब तक के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।





