छत्तीसगढ़ कैडर 2007 बैंच के IPS रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, जितेंद्र कुमार मीणा, केंद्र सरकार के इन पैनल में शामिल

IMG-20250207-WA0430.jpg

छत्तीसगढ़ कैडर 2007 बैंच के IPS रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, जितेंद्र कुमार मीणा, केंद्र सरकार के इम्पैनल में शामिल

रायपुर 12 मई 2025:- छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैंच के भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारी IG स्तर  केंद्र में इम् पैनल हो चुके हैं दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग,  सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा एवं राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य एवं जितेंद्र कुमार मीणा को केंद्र सरकार ने केंद्र में इम्पैनल कर लिया है। केंद्र सरकार ने 2007 बैच के 57 आईपीएस अधिकारियों को इम्पैनल किया है इनमें छत्तीसगढ़ से 04  अधिकारी शामिल है

  आईजी लेवल पर  केंद्रीय शासन मे छत्तीसगढ़ के 2007 बैच के आईपीएस चार अधिकारियों को इम्पैनल किया है  इन अधिकारियों में रामगोपाल गर्ग, दीपक झा, जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अभिषेक शाडिल्य शामिल है। दरअसल, केंद्र सरकार ने देशभर के 65 अफसरों  को इम्पैनल  करने की सूची जारी की है ।

देश के कुल 65 आइपीएस अधिकारियों का नाम

केंद्र सरकार ने देश के कुल 65 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी व इसके समकक्ष पद में इम्पैनल किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। इसमें छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है।

राम गोपाल गर्ग
दीपक कुमार झा
अभिषेक शांडिल्य

इनमें 2003 से 2006 बैच के 8 अफसर और 2007 बैच के 57 अफसर शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रामगोपाल गर्ग दुर्ग  आईजी   दीपक झा सरगुजा के आईजी  अभिषेक शांडिल राजनांदगांव रेंज एवं जितेंद्र कुमार मीणा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीबीआई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


scroll to top