भिलाई नगर 16 नवंबर 2024:- छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के नए पदाधिकारी का चुनाव आज चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राकेश दुबे की देखरेख में संपन्न हुआ सभी पदाधिकारी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ ,इस अवसर पर एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में महेंद्र कुमार टेकाम को चुना गया है वहीं महासचिव का दायित्व बी. राजशेखर राव को सौंपा गया है कोषाध्यक्ष के पद पर तुलसी प्रसाद सोनी चुने गए हैं
शहर के एक प्रमुख होटल में एसोसिएशन के पदाधिकारी का चुनाव अधिवक्ता राकेश दुबे चुनाव अधिकारी के उपस्थिति में संपन्न हुआ एसोसिएशन के 24 जिले के अध्यक्ष व सचिव ने चुनाव प्रक्रिया में पदाधिकारी चुन्नी के लिए अपनी भागीदारी निभाई चुनाव के पूर्व एसोसिएशन के निर्वतमान महासचिव अरविंद सिंह ने अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्य के दौरान मिले सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से एसोसिएशन खिलाड़ियों के हित में लगातार बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है
मैंने अपने कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों और खेल के लिए जितना बेहतर से बेहतर हो सकता है अपनी क्षमता से बाहर जाकर कार्य किया है और उसका श्रेय केवल मेरे को नहीं सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर विपरीत परिस्थितियों में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के लिए एकजुट रहते हुए बेहतर खेल भावना का परिचय देते हुए सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए मैं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं
एसोसिएशन के नए पदाधिकारी का चुनाव खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राकेश दुबे ने प्रत्येक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को बेहतरीन ढंग से संपादित करवाया
एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों में अध्यक्ष महेंद्र कुमार टेकाम,(बेमेतरा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह (भिलाई), उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर (कबीरधाम), महासचिव बी.राजशेखर राव (दुर्ग), सचिव पी. आर. सुभाष कुमार बिलासपुर, कोषाध्यक्ष तुलसी प्रसाद सोनी दुर्ग , कार्यकारिणी के पांच पद के लिए मानिक चंद ताम्रकार रायपुर, रमेश कुमार हिरवानी धमतरी, सुमित विश्वास कोरबा, मोहम्मद सलीम बक्शी जांजगीर चांपा, एवं नाहिद अख्तर राजनंदगांव एसोसिएशन नए पदाधिकारी निर्विरोध चुने ऑगए इस अवसर पर वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ के अशोक बेहरा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है उन्हें भी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत एसोसिएशन संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सभी जिले से आए एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव का शाल श्रीफल और पुष्प कुछ सम्मानित किया
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी को बैच लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के उपरांत 25 जिले से आए अध्यक्ष सचिव ने दोपहर का भोजन ग्रहण किया एसोसिएशन ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर चुनाव अधिकारी राकेश दुबे का शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ के साथ सम्मान किया।