आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने की सक्ती पुलिस के कार्यों की समीक्षा…. नवनिर्मित पुलिस लाइन को लेकर दिया सुझाव…. रेंज वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपे पौधे….

IMG-20250717-WA1295.jpg

आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने की सक्ती पुलिस के कार्यों की समीक्षा
00 नवनिर्मित पुलिस लाइन को लेकर दिया सुझाव
00 रेंज वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपे पौधे

सक्ती 17 जुलाई 2025:- आज गुरूवार  17 जुलाई 2025 को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सक्ती का दौरा किया, इस अवसर पर उन्होंने जिले के समग्र पुलिस कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी समय में प्रभावी कार्य निष्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बेसिक पुलिसिंग एवं नवाचार का समन्वय स्थापित करते हुए जिला पुलिसिंग में विभिन्न कार्ययोजनाओं पर अपना मार्गदर्शन दिया।

इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित पुलिस लाइन को लेकर अपने सुझाव भी दीया तथा उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने “रेंज वृक्षारोपण अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, सक्ती में पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


scroll to top