IG दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने अपराध समीक्षा बैठक में अवैध शराब, जुआ, सट्टा ,गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश…रात्रि गश्त को और भी मजबूत करने पेट्रोलिंग वाहन के साथ बाइक पेट्रोलिंग , जिसकी मॉनिटरिंग नेविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम के द्वारा की जाएगी…

IMG-20240215-WA1457.jpg

भिलाईनगर 15 फरवरी 2024 :- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने दुर्ग जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो की ली अपराध समीक्षा बैठक। अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश।

रात्रि गश्त को और भी मजबूत करने पेट्रोलिंग वाहन के साथ बाइक पेट्रोलिंग की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग नेविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम के द्वारा की जाएगी।सायबर प्रहरी अभियान एवं त्रिनयन एप के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।

थाना/चौकी में लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने दिए निर्देश।कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर ध्यान देकर मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।

संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने दिये गये दिशा निर्देश।कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में दिये गये आवश्यक निर्देश। संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों को दिये गये आवश्यक निर्देश।

आज पुलिस महानिरीक्षक  दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 भिलाई के सभागार में पुलिस अधीक्षक दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला  के साथ जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना/ चौकी प्रभारियो की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार में और तेजी लाने, आम जनता को अधिक से अधिक वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ कर जागरूक कराने तथा 'त्रिनयन एप' के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अपराध नियंत्रण एवं लघु अधिनियम प्रकरणों में ध्याने देने, थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर

बेहतर पुलिसिंग करने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने हेतु किया गया निर्देशित। बैंक, एटीएम, स्कुल/कालेजों एवं भीड-भाड वाले जगहो तथा रात्रि में गस्त के दौरान लगातार पेट्रोंलिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गश्त को और भी मजबूत करने पेट्रोलिंग वाहन के साथ बाइक पेट्रोलिंग की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग 'नेविगेशन ट्रैकिंग सिस्टम' के द्वारा की जाएगी, रात्रि गश्त करने वाले जवानों के मोबाइल में एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर उनका पोजिशन जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा, जिससे सघन पेट्रोलिंग क्षेत्र में की जा सकेगी एवं होने वाले अपराध कम किए जा सकेगे।

जिले के थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व विवेचक की बैठक लेकर धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने निर्देश दिये गये। समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सायबर प्रहरी ग्रुप बनाने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड, साइबर क्राईम, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, ऑनलाईन फायनेंसियल फ्राड की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने

, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया। जिले में वीवीआईपी दौरे से संबंधित प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशो का समय पर पालन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल/कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

साथ ही संशोधित नए कानून के संबंध में विवेचकों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईजी कार्यालय श्रीमती पदमश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग  अभिषेक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू श्रीमती मीता पवार, प्रशिक्षु आईपीएस  अक्षय प्रमोद सबद्र, सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।


scroll to top