आईजीपी दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग (IPS) ने किया जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण…रक्षित केन्द्र में ली गई परेड की सलामी, कराया गया मार्च पास्ट एवं स्कॉट ड्रिल…परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

• पुलिस अधिकारी व जवानों ने टोलीवार परेड और विविध ड्रिलों के माध्यम से अपने अनुशासन और कौशल का किया प्रदर्शन।



• अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद – आईजीपी दुर्ग रेंज दुर्ग।
• पुलिस सम्मेलन आयोजित कर सुनी पुलिस अधिकारी व जवानों की समस्याएं/गुजारिशें – उनके यथोचित निराकरण हेतु संबंधित प्रभारियों को दिए गए निर्देश।
• समाज में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश देने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
• सायबर प्रहरी अभियान एवं त्रिनयन एप व “ सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के उपयोग के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश।


• पुलिस कस्टडी (बंदीगृह) में आरोपियों को हथकड़ी लगाने की विधि के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने दिए आवश्यक निर्देश।
बेमेतरा
, 2
9 जून 2025
:- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया l आईजीपी दुर्ग रेंज दुर्ग ने आज शुक्रवार सुबह रक्षित केन्द्र बेमेतरा स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।
इस आयोजन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी एवं विभिन्न शाखाओं से आए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए। परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो के पास रही, वहीं सेकंड इन कमान सहायक उपनिरीक्षक उदलराम टंडेकर रहें। परेड में अच्छी गणवेश धारण करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया गया।



इसके पश्चात राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों/आरक्षकों से एक - एक टोलियों का ड्रिल अभ्यास कराया गया। इस परेड का उद्देश्य पुलिस विभाग के अनुशासन, तत्परता और प्रदर्शन को प्रदर्शित करना रहा। जवानों ने टोलीवार परेड और विविध ड्रिलों के माध्यम से अपने अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया। आईजीपी दुर्ग रेंज दुर्ग ने बारी-बारी से शासकीय विभिन्न वाहनों, ड्राइवर टूल किट, ड्राइवर रजिस्टर, एवं बीडीएस टीम व अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहनों की वर्तमान स्थिति और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने और वाहन शाखा प्रभारी को आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। तत्पश्चात उन्होंने रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा, शस्त्रागार, मैगजीन भवन और नारकोटिक मालखाना का भी निरीक्षण किया।





पुलिस कस्टडी में सुरक्षा के संबंध में विशेष सावधानी बरतने और हथकड़ी लगाने की विधि में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। डाग स्क्वार्ड का जायजा लेते हुए डाग मास्टर को डाग के खानपान, ट्रेनिंग और समय-समय पर उपचार कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत पुलिस सम्मेलन आयोजित कर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, राम गोपाल गर्ग ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से सीधा संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता व मनोबल को बनाए रखने के लिए उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोपरि है। साथ ही उन्होनें उनके यथोचित निराकरण हेतु संबंधित प्रभारियों को निर्देश दिए गए।






उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि* थानों और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने दोहराया कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नशा मुक्ति शपथ दिलाने और जागरूकता अभियान का आह्वान
आईजीपी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि “नशा मुक्त जीवन” की शपथ दिलाने और “जिंदगी को हाँ, नशे को ना” का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

साइबर प्रहरी व डिजिटल पुलिसिंग पर बल
साइबर प्रहरी अभियान, त्रिनयन एवं सशक्त ऐप की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए उन्होंने स्मार्ट और हाईटेक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। साथ ही, सभी रजिस्टर व रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से अपडेट रखने तथा पोर्टल शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य, परिवार और व्यवहार संतुलन की सलाह
उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु प्रतिदिन योग, एक्सरसाइज और परिवार को समय देने की सलाह दी। बेहतर सेवा के लिए मानसिक संतुलन और अनुशासन को अनिवार्य बताया।
वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निज सहायक श्रीनिवास राव, पीआरओ
@ प्रशांत शुक्ला समेत जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।