IG रामगोपाल गर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों  यातायात एवं यातायात जोन प्रभारियों की ली बैठक….

IMG-20240606-WA1546.jpg

भिलाई नगर 6 जून 2024:-  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  रामगोपाल गर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं यातायात जोन प्रभारियों की ली बैठक।


सेक्टर एरिया में डीपीएस चौक, पंथी चौक सेक्टर 07, नेहरू नगर ब्रिज में भारी वाहनो पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने दिये निर्देश।बोरिया गेट में यातायात दुरूस्त करने बीएसपी, सीआईएसएफ एवं ट्रांसपोर्टरो के साथ बैठक कर व्यवस्था सुधार करने दिये निर्देश।


दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने वाले , वाहन चालको पर कार्यवाही कर लायसेंस निलंबन करने दिये निर्देश।माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाकर वाहन चालन करने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर लायसेस निलंबन करने तथा आम नागरिको में जागरूक करने के दिये निर्देश।

राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु आज जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंद राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर,  सतीष ठाकुर, श संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं यातायात जोन प्रभारियों की पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग में बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में  राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के बढने का कारण बढती वाहनों की संख्या एवं जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने तथा इंजीनियरिंग सुधार जैसे सडको पर स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने हेतु संबंधित विभाग से समन्वय कर कार्य पूर्ण कराने कहा गया एवं प्रेशन हार्न लगाकर चलने वाले वाहन चालको व ऐसे दुकान जहां प्रेशर हार्न की ब्रिकी की जाती है उन दुकानो के विरूद्ध भी कार्यवाही कर लायसेंस निलंबन करने हेतु कहा गया।

सेक्टर एरिया, डीपीएस चौक, पंथी चौक, सेक्टर 07 एवं नेहरू नगर ब्रिज पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। साथ ही बिना हेलमेट, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही तथा माल वाहक में सवारी बैठाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही कर लायसंेस निलंबन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने कहा गया।

इसी प्रकार बोरिया गेट में हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु बीएसपी, सीआईएसएफ, ट्रांसपोर्टरों तथा अन्य संबंधित संस्थानों से बैठक कर यातायात व्यवस्था सुधार कराने हेतु निर्देशित किया गया।


scroll to top