रायपुर 27 नवंबर 2022:! छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसी ईडी और आईटी की कुछ महीनों से कार्रवाई चल रही है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बड़ा हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल ने लगातार अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक 6 ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने ईडी और आईटी के कार्रवाई पर बड़ा एतराज जताते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं वह बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं है।..
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिस तरह से भयाक्रांत कर सेंट्रल एजेंसियां कार्रवाई कर रही है, उसकी सूचना केंद्र सरकार को दी जाये। साथ ही सीएम ने कहा कि जिस किसी से भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी कराइ जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी रूप से पूछताछ और कार्रवाई में सहयोग दिया जायेगा, लेकिन मारपीट और धमकी के आधार पर पूछताछ जैसी शिकायतें आगे मिलेगी , तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।