मोटर सायकल मे अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरप्तार…
जप्त मशरूका – 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये

IMG-20221108-WA0183.jpg

महासमुंद 8 नवंबर 2022:! थाना बसना पुलिस की कार्यवाही मोटर सायकल मे अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार आरोपी – दिलीप कोसरिया पिता झनकराम कोसरिया 28 साल सा0 बेहराभाठा थाना बसना हाल बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद जप्त मशरूका – 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये..



पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक कुमार केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि मुखबीर से सूचना मिली कि तोषगांव धान मंडी के पास तोषगांव पझरापाली रोड पर एक व्यक्ति मोटर सायकल मे अवैध रूप देशी महुआ शराब परिवहन कर रहा है कि सूचना पर टीम तैयार कर ग्राम तोषगांव से बेल्डीहपठार मार्ग पहुंचकर इंतजार किये कुछ समय बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते हुऐ दिखा जो मुखबीर के बताऐ हुलिया के अनुसार था जिसे रोककर पुछताछ किया गया

जिस पर अपना नाम दिलीप कोसरिया पिता झनकराम कोसरिया 28 साल बेहराभाठा हाल बेल्डीपठार थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया व उसके मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर CG 06 GR 3438 की तलाशी लिये जिससे मोटर सायकल के डिक्की में एक सफेद कलर के प्लास्टिक का थैला के अंदर रखे दो पीला कलर के 05, 05 लीटर वाले प्लास्टिक जरकिन में करीबन 09 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 1800 रूपये, रखे मिला जिसे जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, प्र0आर संतोष यादव, आरक्षक हरिश साहू द्वारा की गई ।


scroll to top