भिलाई नगर 27 जून 2023:- सेफी चेयरमैन ओए अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर के नेतृत्व में बीएसपी हाउस लीजधारकों की महत्वपूर्ण बैठक लीज डीड की रजिस्ट्री पुराने दर पर करने की उठी मांग आज 27 जून को सायं 6.00 बजे सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में हाऊस लीज समन्वय समिति की प्रगति भवन में आवश्यक बैठक ली गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में बड़ी संख्या में भिलाई टाउनशिप के हाऊस लीजधारकों ने भाग लिया। जिसमें हाउस लीज से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में मांग रखी कि हाउस लीज से जुड़े विभिन्न मुद्दों में से सर्वप्रथम हाउस लीज के रजिस्ट्री को पहली प्राथमिकता में लिया जाए। इस हेतु दिए गए नोटिस का समुचित समाधान करने का अनुरोध करते हुए लीज डीड को पुराने मूल्य पर रजिस्ट्री कराने की पुरजोर मांग की। इसके साथ ही उपस्थित सदस्यों ने सेफी चेयरमेन श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर को राज्य सरकार, जिला प्रशासन, नगरीय निकाय प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन से विस्तृत चर्चा कर लीज रजिस्ट्री से जुड़े सभी मुद्दों का समुचित निराकरण करने हेतु प्राधिकृत किया। इस अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर सहित महासचिव परविन्दर सिंह, सचिव रेमी थॉमस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री सत्यवान नायक ने आज के बैठक के उद्देश्य व लीज के मुद्दों की प्राथमिकता पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सेफी चेयरमेन व ओए अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उपस्थित हाउस लीजधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएसपी प्रबंधन ने टाउनशिप के लीजधारकों से लीज रजिस्ट्री कराने का नोटिस जारी कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने 5 चरणों में लगभग 4500 मकानों को लीज पर दिया था। अनुबंध के दौरान लीजधारकों ने उस समय के बाजार भाव के हिसाब से भुगतान किया था।
लीज पर रजिस्ट्री की चर्चा न तो प्रबंधन ने की थी न ही उस समय जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रस्ताव था। सेफी चेयरमेन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने इस बैठक में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने लांग रेल एक्सपांशन के समय अपनी टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने का निर्णय लिया था। लांग रेल प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था जिसके लिए 4500 मकानों को लीज पर देकर इस धनराशि का उपयोग इस कार्य के लिए किया गया। लांग रेल प्रोजेक्ट की सफलता से भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल को लाभ हुआ। अतः लीजधारकों के मुद्दों पर प्रबंधन व राज्य सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। विदित हो कि आज से लगभग 20-22 वर्ष पूर्व जिन लीजधारकों ने लीज पर मकान लिया था उनमें से आधे से ज्यादा लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं
एवं लीज नवीनीकरण जब होगा तब तक बाकी बीएसपी में कार्यरत लीजधारक सेवानिवृत्त हो चुके होंगे। अतः सभी हाउस लीजधारकों की वित्तीय स्थिति वर्तमान में बेहतर नहीं होने से वर्तमान बाजार दर पर लीज रजिस्ट्री कराना संभव नहीं है। साथ ही लीज रजिस्ट्री में हुए विलंब के लिए लीजधारक जिम्मेदार नहीं है। अतः यह न्याय संगत होगा कि लीजधारकों की लीज रजिस्ट्री पुराने दर से किया जाए। इस हेतु प्रदेश शासन, जिला प्रशासन तथा बीएसपी प्रबंधन से आवश्यक चर्चा कर मुद्दे का न्यायसंगत हल निकाला जाएगा। हम एकजुट होकर हर संभव प्रयास करेंगे।
आज की बैठक में लीजधारकों ने लीज रजिस्ट्री को लेकर विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए बंछोर ने लोगों के शंकाओं का समाधान किया। साथ ही उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि हाउसलीज की रजिस्ट्री पुराने दर पर कराने हेतु पुरजोर कोशिश करेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने विगत दिनों किए गए अपने प्रयासों की भी जानकारी दी।
आज इस बैठक में ओए अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह, ओए सचिव रेमी थॉमस, सत्यवान नायक, एस के बर्धन, कृष्णा शाह, एम के विनोदिया, बिप्लव डे, गजेन्द्र सिंह, एन एन राव, यू एस तिवारी संतकुमार केशकर, आर एस तकलीकर, दीपक बैनर्जी, रामजसपाल, गजेन्द्र पंडा, बी सी बिस्वाल, आर सी शर्मा, एम के मिश्रा, के के बहरे सहित सैकड़ों हाउस लीजधारक उपस्थित थे।