एरोड्रम के समीप अहेरी गांव के पास कार- मोटरसाइकिल की आमने-सामने  भिड़ंत में बाइक सवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत….

IMG-20250213-WA0005.jpg

भिलाई नगर 12 फरवरी 2025  :-  एरोड्रम के समीप अहेरी गांव के पास नंदिनी अहिवारा रोड पर रात 8:00 बजे के लगभग  कार एवं बाइक में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 26 साल के युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नंदिनी पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

नंदिनी थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि घटना रात 8:00 बजे के करीब की है। मृतक के. एम. सोमेश पिता मोहन 26 वर्ष निवासी नंदिनी अहिवारा अपनी बाइक क्रमांक सीजी 07 BM 7535 से पावर हाउस की तरफ से घर जा रहा था।

नंदिनी एरोड्रम के समीप ग्राम अहेरी के पास आहिवारा से आ रही तेज रफ्तार  कार क्रमांक सीजी 07AE 2252 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के पर पख्च्चै उड़ गए। जबकि बाइक सवार सोमेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर नंदिनी पुलिस के द्वारा आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


scroll to top