रायपुर 05 अप्रैल 2024:- लोकसभा चुनावों के द्वितीय चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों ने 95 नामांकन पत्र दाखिल किए है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 01 राजनांदगाव सीट पर 10 तथा महासमुन्द सीट पर 06 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार कांकेर सीट पर कुल 10 राजनांदगांव सीट के लिए 23 तथा महासमुंद सीट के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हई थी।
वहीं बताया जा रहा है कि बस्तर के
5 जिले समेत कांकेर और गरियाबंद में संवेदनशील बूथ हैं। यहां
ECI से 10 हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। सभी ईवीएम वाली
गाड़ी में जीपीएस लगाया जाएगा। 11,644 गाड़ियों में ईवीएम ले
जाया जाएगा। वैसे बता दें कि यहां 11 सीटों के लिए 3 चरणों में
वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण 19 अप्रैल में सिर्फ बस्तर में
वोटिंग होगी। तो वहीं दूसरे चरण 26 अप्रैल में राजनांदगांव,
महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण 7 मई को
सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और
रायपुर में वोटिंग होगी।