श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के प्रशिक्षण और नियुक्ति सेल के सहयोग से “ग्रूमिंग एंड मेंटल हेल्थ फोकस ऑन माइंड बॉडी एंड – एक्शन” विषय पर व्याख्यान का आयोजन…

IMG_20240406_152936.jpg

भिलाई नगर 08 अप्रैल 2024:-  शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई द्वारा समय-समय पर महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है किंतु ब्रांड टच एंड एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के एक प्रभाग, “कैंपसकनेक्ट” प्रमुख ब्रांडों और कॉरपोरेट्स का प्रतिनिधित्व करता है जो ज्ञान-साझाकरण पहल के माध्यम से परिसरों के साथ सार्थक संबंध बनाने, छात्रों और संकायों को समृद्ध करने के लिए उत्सुक हैं,.

उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल द्वारा प्रायोजित “ग्रूमिंग एंड मेंटल हेल्थ फोकस ऑन माइंड बॉडी एंड – एक्शन” विषय पर व्याख्यान का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के सहयोग से केवल पुरुषों के लिए पी एंड जी द्वारा जिलेट गार्ड “कर लो सफलता मुट्ठी में” कार्यक्रम के द्वारा छात्रों के कौशल को बढ़ाने और उन्हें रोजगार और उद्योग के लिए तैयार करने के लिए किया गया। यह अपनी तरह का एक अनुठा कार्यक्रम था,

जिसे विशेष तौर पर महाविद्यालय के पुरूष छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। सत्र के रिसोर्स पर्सन श्री धर्मेंद्र तिवारी, एक अनुभवी (इंटरनेशनल कोच फाउंडेशन) आईसीएफ प्रमाणित कोच और ट्रेनर थे, ने उन छात्रों को संबोधित किया जो वर्तमान में नौकरी की तलाश में हैं या अपने साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले हैं। वर्तमान समय में, साक्षात्कार साधारण प्रश्न-उत्तर सत्र नहीं हैं, बल्कि आंखें जो देख सकती हैं

उससे कहीं अधिक गहरा है। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होंने बताया कि पहली उपस्थिति से ही साक्षात्कारकर्ताओं पर बेहतर और प्रभावशाली प्रभाव कैसे डाला जाए। सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण, पर्याप्त नेत्र संपर्क, आत्मविश्वासपूर्ण शारीरिक भाषा, हाथों की इष्टतम गति, और भाषण-शरीर समन्वय कुछ ऐसे नाम हैं जिनका उद्देश्य छात्रों को मूल्यवान ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है और अंत में पी एंड जी से प्राप्त जिलेट गार्ड रेजर के साथ उपस्थित पुरुषों को प्रदान किया गया।

कॉलेज सभागार में लगभग 150 से अधिक छात्रों ने इस सत्र की खूब सराहना की। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राहुल मेने आईक्यूएसी समन्वयक ने सत्र के रिसोर्स पर्सन श्री धर्मेंद्र तिवारी का परिचय दिया और वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुबोध कुमार द्विवेदी ने वक्ता का पौधा देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल टीम के सदस्य श्री ठाकुर रंजीत सिंह, श्री राजकिशोर पटेल उपस्थित थे। सत्र का समापन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्री ठाकुर रणजीत सिंह द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। अंत में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कार्यक्रम के वक्ता को प्रतीक चिन्ह उपहार स्वरूप प्रदान किया।


scroll to top