कोलकाता/भिलाई नगर 22 अगस्त 2023। पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम (कोलकाता – मुम्बई सड़क मार्ग में भीषण सड़क हादसे में युवा उद्योगपति की धर्मपत्नी और bhilai-3 के मित्र की दर्दनाक मौत हो गई वही कार में सवार युवा उद्योगपति वह उनकी पुत्री घायल हो गई जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है घटना सोमवार की संध्या की बताई जा रही है फिलहाल विलायती हमसे मृतक के परिजन शव को लाने कोलकाता कोलकाता रवाना हो चुके हैं दुर्घटना की सूचना सोमवार की संध्या आएगी परिजनों को मिल गई थी
पश्चिम बंगाल के झाडग्राम में सोमवार की शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में भिलाई निवासी दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दलीप परिसर कैलाश नगर निवासी महिला नमिता गुहा व बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी विनय यादव शामिल हैं। पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर के ठोकने पर इनकी कार सामने चल रही ट्रक से जा भिड़ी। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल के पास बनी पुलिस चेक पोस्ट को आग लगा दिया।
सोमवार की देर शाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लगे कैलाश नगर और भिलाई-3 के बजरंग पारा में एक हादसे की खबर के बाद शोक की लहर छा गई। हादसे की यह खबर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंची थी। खबर के अनुसार कैलाश नगर के दलीप परिसर में रहने वाले राहुल गुहा की पत्नी नमिता गुहा अब इस दुनिया में नहीं रही। मुंबई – हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़गपुर से 30 किमी दूर झारग्राम नामक जगह में बने चेक पोस्ट के पास सोमवार को शाम 5 बजे के आसपास एक बड़े सड़क हादसे में नमिता गुहा की मौत हो गई। इसी हादसे में बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी विनय यादव ने भी दम तोड़ दिया है। जबकि नमिता के पति राहुल गुहा और उसकी बेटी देवस्मिता गुहा को घायलावस्था में वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कैलाश नगर निवासी राहुल गुहा अपनी पत्नी नमिता गुहा और बेटी देवस्मिता गुहा के साथ अपनी कार सीजी 07 सीएच 1199 में बाबा धाम रवाना हुआ था। बाबा धाम के बाद उनका रिश्तेदारी में कोलकाता जाकर वहां से भिलाई वापस आने का कार्यक्रम तय था। दूरी अधिक होने के चलते राहुल गुहा ने कार चलाने में मदद के लिए अपने परिचित बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी विनय यादव को भी चलने को तैयार किया। विनय यादव के पास खुद की कार है और उसे वह बुकिंग में चलाकर परिवार का भरन पोषण करता था। राहुल के कहने पर विनय उसके साथ गया था। विनय का एक पुत्र और एक पुत्री है। खबर मिलते ही विनय के परिजन घटना स्थल रवाना हो गए हैं। वहां से वे शव को अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम बिहार लेकर जाएंगे।
भिलाई और भिलाई-3 निवासी दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गंभीर हालात में झारग्राम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीछे से ट्रेलर के ठोकर मारने से कार सामने खड़ी ट्रक के अंदर घुस गया था। लेजर कटर से काटकर दोनों बॉडी को बाहर निकला गया। औद्योगिक क्षेत्र स्थित वीना इंजीनियरिंग कंपनी के संचालक दलीप परिसर औद्योगिक क्षेत्र कैलाश नगर निवासी राहुल गुहा अपनी पत्नी और बच्ची के साथ भिलाई तीन निवासी अपने मित्र विनय यादव को वाहन चलाने के लिए साथ लेकर बाबा धाम गए थे वापसी में ससुराल होते हुए सोमवार को भिलाई के लिए रवाना हुए थे वापसी के दौरान यह सड़क हादसा हुआ है
। घटना के बाद उत्तेजीत स्थानीय निवासियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया है। झाड़ग्राम पुलिस से मिली Steel City online को मिली जानकारी के अनुसार दलीप परिसर कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी राहुल गुहा (38 वर्ष) अपनी पत्नी मौमिता गुहा और 7 वर्षीय पुत्री देवस्मिता गुहा तथा भिलाई 3 बालाजी नगर निवासी मित्र विनय यादव के साथ कार क्रमांक सीजी 07 सीएच 1199 अपने ससुराल कोलकाता गए हुए थे। कोलकाता से भिलाई वापसी के दौरान 21 अगस्त की शाम झाड़ग्राम के नेतुरा टोलप्लाजा के पास एक ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार सामने खड़ी ट्रक क्रमांक एमएच 28 बीबी 0600 के अंदर घुस गई। इससे घटना स्थल पर ही इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित बीना इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक राहुल गुहा की पत्नी मौमिता गुहा तथा भिलाई 3 निवासी विनय यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हाउसिंग बोर्ड निवासी राहुल गुहा और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गंभीर अवस्था में झाड़ग्राम के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद उत्तेजीत स्थानीय निवासियों ने एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया।