भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जेएनएल चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम का समापन 62 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया

IMG_20230615_211959.jpg

भिलाई नगर 15 जून 2023 : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर सेक्टर-9 स्थित, जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा एवं अनुसन्धान केंद्र में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | जिसका समापन समारोह 15 जून  को रखा गया था, जिसका उद्देश्य रक्तदान के लिए जन सामान्य को प्रेरित करना था | इस रक्तदान शिविर में कुल 62 रक्दाताओं ने रक्त दान किया| इस समापन समारोह में स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान कर आभार प्रकट किया गया |

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) सुश्री प्रतिभा  अग्रवाल थीं | कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ रविन्द्रनाथ एम द्वारा की गई | विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सुविधायें) श्री प्रबीर कुमार सरकार तथा कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री अभिजीत उपस्थित रहे | इसके अलावा इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पॉल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग से अन्य उच्च अधिकारीगण, पैरामेडिकल स्टाफ, कार्मिक, रक्तदाता तथा कुछ रक्त ग्राही भी उपस्थित थे |

मुख्य अतिथि सुश्री प्रतिभा अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान, महादान है | रक्दाताओं द्वारा दिए गए जीवन दान को किसी शब्द, पुरस्कार या स्मृति चिन्ह से नहीं सराहा जा सकता, ये समाजसेवा है | ये मानवता का वह रूप है जो पूरे समाज को प्रेरित करता है | उन्होंने कहा कि मैं आप सबको अस्वस्त करती हूं कि इस तरह के सभी समाजसेवा में सीआईएसएफ के जवान आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे | 

डॉ रविन्द्रनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान से सकारात्मकता, मानवता और एकजुटता का प्रसार होता है | आने वाले समय में हमारी कोशिश रहेगी कि इलाज के समय डॉक्टर या मरीजों को रक्त उपलब्धता की कमी का भय ना हो | साथ ही मैं कामना करता हूँ कि अगले रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या दोगुनी हो |

विशिष्ट अतिथि श्री प्रबीर कुमार सरकार ने रक्तदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने रक्त ही नहीं, किसी को जीवन दिया है | और कहा कि इस नेक काम के लिए मैं  हमेशा उपलब्ध रहूँगा, साथ ही हर सम्भव प्रयास से स्वैच्छिक रक्तदाता उपलब्ध कराये जायेंगे |

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया | इसके उपरांत मुख्य अतिथि सुश्री प्रतिभा अग्रवाल सहित डॉ रविन्द्रनाथ एम, श्री प्रबीर कुमार सरकार तथा श्री अभिजीत द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | तत्पश्चात 13 जून 2023 को आयोजित मेडिकल स्टाफ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं तथा नर्सिंग छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्किट हेतु पुरस्कार वितरण किया गया | इसके अलावा स्किट एवं पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ मनीषा कांगो, डॉ अनुपम लाल एवं वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री जवाहर बाजपेयी का पौधा देकर सम्मान किया गया |

धन्यवाद ज्ञापन रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ नीली कुजुर द्वारा दिया गया | कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप पाण्डेय तथा श्री अजय कुमार आर्य के द्वारा किया गया |


scroll to top