रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के पद पर मुनव्वर खुर्शीद पदस्थ…

IMG_20230621_233537.jpg

बिलासपुर 21 जून 2023; मुनव्वर खुर्शीद, जिन्होने महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर का कार्यभार ग्रहण किया है, वे पूर्व में जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी लखनऊ में महानिरीक्षक प्रशिक्षण-सह-निर्देशक के पद पर पद- स्थापित थे, वे एक आईआरपीएफएस अधिकारी हैं।

वे वर्ष 1993 में इस सेवा में शामिल हुए थे। श्री मुनव्वर खुर्शीद, प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स के पूर्व छात्र रह चुके हैं। एवं एक विधि स्नातक हैं, साथ ही इन्होने आईआईएम से एचआर मैनेजमेंट की डिग्री भी प्राप्त की है, ये दानापुर, बड़ौदा, सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, बिलासपुर सियालदह (कोलकाता), जबलपुर, मुंबई एवं लखनऊ में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र मिशन में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं जहां पर इन्हें सूडान में जनमत संग्रह विभाजन, जनमत संग्रह एवं चुनावों के पर्यवेक्षण हेतु डिप्टी सेक्टर- कमांडर नियुक्त किया गया था। इ

न्होने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयार्क का दौरा भी किया है जहां पर इन्हे उत्कृष्टता के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक के साथ-साथ अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं इन्होने, कोल इंडिया MCT.. सम्बलपुर एवं BCCI धनबाद जो कि भारत सरकार का एक उपक्रम हैं, में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया है, जहां पर इन्होने अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के उच्च मूल्य के कई मामलों का पता लगाया, जिसमें से कई सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए थे। उन्हें भारत के राष्ट्रपति भारत के उपराष्ट्रपति, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त आदि के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

इन्होंने वियाना में UNCAC मुख्यालय का भी दौरा किया। इन्हे उत्कृष्ट सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक, रेल मंत्री की शील्ड, डीजी के प्रतीक चिन्ह तीन बार रेल मंत्री के पदक एवं नौ बार सुरक्षा शील्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने लुइसियाना विश्वविद्यालय से आतंकवाद रोधी सहायता कार्यक्रम में डिप्लोमा प्राप्त किया है। इन्होने यूएस और यूएन पीसकीपिंग ऑपरेशंस इंस्टीट्यूट से एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम, और नेशनल पुलिस एकेडमी एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया, सीबीआई एकेडमी, आईआईएम जैसे प्रमुख संस्थानों के अलावा यूएस, यूरोप, सिंगापुर, मलशिया, अफ्रीका आईआईएम बैंगलोर, आईएसटीएम आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

इन्होंने जयपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित यूआईसी वल्ड सिक्योरिटी कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। इन्हें यूआईसी रेलवे सुरक्षा संगठनों के एक अंतरराष्ट्रीय निकाय के संकट प्रबंधन समूह के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। ये आरपीएफ वार्षिक जर्नल और त्रैमासिक न्यूजलेटर रेल सैनिक के संपादक रहे हैं। ये बीपीआरएंडडी के एक सूक्ष्म मिशन के सदस्य भी रहे हैं। ये हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में वार्षिक पुलिस प्रतिनिधि मंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं।

आपके प्रशिक्षण एवं निदेशक, जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी, लखनऊ के रूप में नियुक्ति के बाद से आरपीएफ के प्रशिक्षण और अकादमी बुनियादी ढांचे के विकास में एक आदर्श बदलाव आया है। आपको कर्तव्य पथ नई दिल्ली में राष्ट्रीय गणतन्त्र दिवस परेड में आरपीएफ की टुकड़ी की कमान संभालने का गौरव भी प्राप्त है एवं आपने पूर्वी कमांड रेड रोड कलकत्ता में आयोजित शताब्दी गणतन्त्र दिवस परेड की कमान भी संभाली है । आपने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उप महानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया है।


scroll to top