बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व महिला के हत्या के मामले में , 03 गिरफ्तार…. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज

IMG_20230205_100221.jpg

बलरामपुर 31 MAY 2024:-  बलरामपुर में बजरंग दल के सह संयोजक की निर्ममता से हुई हत्या के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों में रस है हिंदू संगठनों का गुस्सा   तेज होता जा रहा है। दोनों संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख घटना पर रोष जाहिर करते हुए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि मामले को प्रेम संबंध का रुप देकर टर्न करने की कोशिश की जा रही है। जबकि, वास्तव में ऐसा है नहीं। इस मामले में बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है 

दोनों की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एमएफएल टीम के रिपोर्ट के उपरांत भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 201 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है जिन व्यक्तियों ने घटनास्थल के आसपास विद्युत की तारे बिछाई थी उसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया है उनसे पूछताछ जारी है पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि इन तीनों आरोपी का संबंध गौ तस्करों से तो नहीं है इस बात के लिए लगातार पुलिस टीम बनाकर मामले की विवेचना की जा रही है पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के अनुसार इस मामले में दोषी किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जायेगा

बलरामपुर में नाराज लोगों ने दोहरे हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से जताई नाराजगी पुलिस ने कहा कि विद्युत व प्रवाह से दोनों की मौत हुई है। इसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मृतक के परिजन इसे मानने को तैयार नही हैं।

मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि बड़ी ही बेरहमी से सुजीत की हत्या की गई थी और पुलिस असली गुनहगारों को बचा रही है। मृतक के बड़े भाई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं पुलिस की इस जांच से स्थानीय लोग और सत्तापक्ष के भाजपा नेता भी सन्तुष्ट नहीं हैं।

आपको बता दें कि घटना 27 मई की जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरखी जंगल की है। मृतक दोनों बलरामपुर के रहने वाले थे, इसमें एक युवती थी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरा जिला सिहर उठा था और आक्रोश से जल रहा था। विरोध में उसी दिन पूरा नगरबन्द किया गया था। स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था

दरअसल, बलरामपुर जिले में रहने वाला 25 वर्षीय सुजीत स्वर्णकार की हत्या 26 मई की रात कर दी गई थी। सुजीत के शव के पास एक युवती का शव भी। सुजीत बजरंग दल का जिला सहसंयोजक था। उसके पिता नंदलाल सोनी बलरामपुर के बड़े व्यापारी है। सुजीत और युवती का शव बलरामपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर डुमरखी जंगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे-343 स्थित डुमरखी ढाबे से थोड़ी ही दूरी पर सुजीत सोनी और एक युवती की लाश मिली थी। युवती की पहचान बलरामपुर निवासी 20 वर्षीया किरण काशी के रूप में की गई थी। इस घटना की जानकारी जिले में लगते ही हिन्दू संगठन के लोगों ने हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था। साथ ही घटना के दूसरे दिन जिले को बंद भी रखा गया था।

बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार एवं महिला किरण काशी के हत्या के मामले में पुलिस ने विद्युत  की तार बिछाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफएसएल रिपोर्ट में दोनों की मौत विद्युत करंट से होना पाया गया है मामले की जांच जारी है पुलिस ने 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है कि किसी अवैध कार्य करने वालों के साथ उनका संबंध तो नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है इस मामले में जो व्यक्ति भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा मामले की विवेचना जारी है हर एक बिंदुओं पर प्राथमिकता के साथ मामले की जांच की जा रही है…. . ….

डॉ लाल उमेद सिंह ,पुलिस अधीक्षक ,बलरामपुर


scroll to top