तीन तलाक के मामले में भिलाई के जिम ट्रेनर पति, सास और ननद के खिलाफ महिला थाने में अपराध दर्ज….
टिकरापारा निवासी है पीड़िता, 2 साल पहले बैजनाथ पारा में हुई थी शादी….

IMG_20230519_154402.jpg

रायपुर 19 मई 2023 । राजधानी में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। टिकरापारा निवासी एक मुस्लिम महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सुपेला, भिलाई निवासी जिम ट्रेनर पति, सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गई है। महिला थाने में अपराध क्रमांक 069/2023 भादवि की धारा 294,34.498A का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है

महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा निवासी 28 वर्षीय पीड़िता का विवाह दुर्ग जिले के भिलाई नगर के दीक्षा पब्लिक स्कूल के सामने बलराम चौक कृष्णानगर वार्ड क्रमांक-तीन सुपेला, भिलाई निवासी . जिम ट्रेनर असगर अहमद उर्फ अम्मू पिता इदरीस अहमद के साथ 31 अक्टूबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से मुस्लिम हाल बैजनाथपारा में हुआ था । महिला की दस माह की बेटी भी है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज के लिए भी करते थे प्रताड़ित पीड़िता की 10 माह की बेटी है ससुराल वाले लड़का चाहते थे, बेटी होने के कारण मारते थे ताना

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले लड़का चाहते थे लेकिन बेटी होने के कारण उसे हमेशा ताना मारा जाता था। पति उसके चरित्र पर शक करते हुए कहता था कि बेटी उसकी नहीं है। विवाह के बाद से ही सास शमशाद बेगम और ननद शहनाज बेगम दहेज में सामान कम लाने और पांच लाख रुपये भाई से मांगकर लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते आ रहे थे।

दस अप्रैल 2023 को पति असगर अहमद ने एक साथ तीन बार तलाक कहकर तलाक ए बिद्दत दे दिया। इस घटना की पीड़िता ने अपने मोबाइल पर आडियो-वीडियो रिकार्डिंग भी कर ली थी। इसके बाद पीड़िता को ससुराल से निकाल दिया गया। पुलिस ने इस मामले में असगर अहमद, शमशाद बेगम और शहनाज बेगम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


scroll to top