नक्सलियों के लिये सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पहुँच विहीन क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल व तोयापारा के पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के मध्य मुठभेड …. मौके से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य व सामग्री बरामद….

IMG-20230711-WA1356.jpg

सुकमा 11 जुलाई 2023 :- नक्सलियों के लिये सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पहुँच विहीन क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल व तोयापारा के पहाड़ियों में पुलिस का धावा। सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ व तोयापारा के पहाड़ियों में 48 घंटे तक संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। जिला सुकमा के डीआरजी, एसटीएफ, 201 वाहिनी कोबरा एवं जिला दंतेवाड़ा के डीआरजी बलों द्वारा संचालित किया गया अभियान।

सर्चिंग के दौरान सिमेल की पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, मौके से भागे नक्सली।

सिमेल-गोगुंडा के पहाड़ी में लगभग 80-100 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले 02 बड़े-बड़े नक्सली कैम्प ध्वस्त, मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद।

नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये 04 नग आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया।

जिला सुकमा व दंतेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र गोगुंडा, सिमेल, तोयापारा, गट्टापाड़, तुम्मापाड़, चिकपल्ली, उपमपल्ली, बगड़ेगुड़ा, नागाराम, नेंडुम, गारूम एवं खुंसडुसपारा के जंगल-पहाड़ी में दरभा डिवीजन के केरलापाल एरिया कमेटी एवं प्लाटून नंबर 24 & 26 के सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 09.07.2023 से 11.07.2023 तक डीआरजी सुकमा, एसटीएफ, 201 वाहिनी कोबरा व डीआरजी दंतेवाड़ा के संयुक्त बलों द्वारा विशेष नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान 10.07.2023 को सुकमा डीआरजी की पार्टी सर्चिंग करते हुए सिमेल की पहाड़ी के पास पहुंचे थे मलांगीर एरिया कमेटी कि लगभग 30-40 सशस्त्र नक्सलियों द्वारा डीआरजी की पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधूंध फायरिंग किया गया,

जवाबी कार्यवाही में डीआरजी के जवानों द्वारा भी फायरिंग किया गया, जिससे नक्सली खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। अभियान के दौरान 10.07.2023 को दंतेवाड़ा की डीआरजी एवं एसटीएफ की टीम सिमेल व तुम्मापाड़ के बीच पहाड़ी को सर्च करते हुए आगे बढ़ रही थी जहां पर लगभग 80 नक्सलियों के रहने की क्षमता वाले दो बड़े-बड़े नक्सली कैम्प मिले, जिसे जवानो द्वारा ध्वस्त किया गया। मौके व आसपास स्थल को सर्च करने पर नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलिथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां व भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी का सामान बरामद किया गया।

इसी प्रकार अभियान के दौरान 10.07.2023 को एसटीएफ की पार्टी गोगंुडा की पहाड़ी की सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, जहां नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले संभावित रास्तों पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 50 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगहों पर 04 नग आईईडी प्लांट किया गया था, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सुकमा पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान सतत् जारी रहेगा।


scroll to top