बिहार की राजधानी पटना में पारस अस्पताल के ICU में 5 बदमाशों ने  गैंगस्टर चंदन मिश्रा को मारी गोली, पिस्टल लहराते हुए फरार, चेहरे पर नहीं था मास्क, CCTV वायरल; मचा हड़कंप…

IMG_20250718_004755.jpg

बिहार की राजधानी पटना में पारस अस्पताल के ICU में 5 बदमाशों ने  चंदन मिश्रा को मारी गोली, पिस्टल लहराते हुए फरार, चेहरे पर नहीं था मास्क, CCTV Viral; मचा हड़कंप…

पटना 17 जुलाई 2025:- बिहार के पटना से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां प्राइवेट पारस अस्पताल में पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। चंदन कुमार अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था, वह अस्पताल के बेड पर सो रहा था, उसी समय ही उस पर ताबड़त फायरिंग की गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत है। वारदात सुबह 7:00 की बताई जाती है घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल है। बैखौफ बदमाश आसानी से अस्पताल के अंदर घुस आते हैं, उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है, वे शोर मचाते हुए हाथ में पिस्तौल लेकर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं

वीडियो में सारे बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. यानी पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान होगा. पांच में से चार बदमाशों के सिर पर टोपी है. एक बदमाश जो सबसे आगे है उसने टोपी नहीं पहनी है. हत्या के बाद बड़े आराम से एक-एक कर सभी मौके से फरार हो जाते हैं.

वार्ड के बाहर दरवाजे पर ही निकालने लगे हथियार

वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि यह कोई फिल्म है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या करने वाले बदमाशों के चेहरे पर कोई खौफ नहीं है. वे वार्ड के बाहर दरवाजे पर जैसे ही पहुंचते हैं एक-एक कर हथियार निकाल लेते हैं. सबसे पहले आगे चलने वाले बदमाश ने हथियार निकाला. उसके बाद उसके साथ जो पीछे में अपराधी थे उन लोगों ने हथियार निकाल लिया.

पुलिस ने क्या बताया?

घटना स्थल पर मौजूद पटना के एसएसपी कार्तिकय शर्मा ने बताया, “पोस्टमार्टम से साफ़ होगा कि कितनी गोलियां लगी है, लेकिन कई राउंड गोलियां चली है. चंदन मिश्रा के विपक्षी गुट ने अस्पताल में घुसकर गोलीबारी की है.”

पारस अस्पताल में अपने परिजन का इलाज करा रहे अमित कुमार ने बताया, “हम लोग अस्पताल के बाहर खड़े थे. तभी देखा कि कुछ लोग घुसे. बाद में हल्ला हुआ कि गोली चल गई. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. कुछ देर बाद ही पुलिस और मीडिया वाले पहुँच गए.”

मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?”

बिहार की क़ानून व्यवस्था को लेकर पहले ही विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है.कुछ दिन पहले ही पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास स्थित उनके घर के गेट पर ही हत्या कर दी गई थी.


scroll to top