पिछले 11 महीने में दुर्ग पुलिस ने जब्त किए 8 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थ
00 कुल 277 नशे के सौदागरों को भेजा गया सलाखों के पीछे
00 गत वर्ष की तुलना में जिले में नशा तस्करों पर कार्रवाई दोगुनी

भिलाई नगर 09 दिसंबर 2025:- दुर्ग जिले में नशे के सौदागरों पर सिकंजा कसने पुलिस की सख्ती कारगर साबित हो रही है। अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चालू कैलेंडर वर्ष के पिछले 11 महीनों में दुर्ग पुलिस ने 8 करोड़ से भी ज्यादा के मादक पदार्थ की जब्ती किया है। वहीं इन मामलों में 277 नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।

दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 779.601 किलोग्राम गांजा,559.68 ग्राम हिरोइन,25.48 ग्राम ब्राउन शुगर,90.840 नशीली गोलियां और 148 ग्राम अफीम बरामद किए हैं। इस तरह से पुलिस ने करोड़ों का नशीला पदार्थ जब्त कर कुल 277 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अभियान के तहत 1 जनवरी 2025 से अब तक जिले में नशा तस्करों के खिलाफ 126 मामले दर्ज करते हुए कुल 277 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर लगभग 8 करोड़ 76 लाख 75 हजार 225 रुपए नशे के मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की है। मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में दुर्ग पुलिस की कार्रवाई अच्छी खासी रही। एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गिरफ्तारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। जिले के साथ-साथ बाहरी राज्यों के नशा कारोबारियों और तस्करों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।
नशीली वस्तु की जब्ती के आंकड़े
मादक पदार्थ-प्रकरण-मात्रा-कीमत
गांजा-92-782.181-391.9 लाख
हेरोइन-08-559.68-111.94 लाख
ब्राउन शुगर-03-25.48-5.10 लाख
अफिम-01-147.63-074 लाख
एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
सिटी कोतवाली दुर्ग-23, पद्मनाभपुर-13, मोहननगर- 65, पुलगांव,16,चौकी अंजोरा-08, चौकी जेवरा-सिरसा-03, भिलाईनगर-13, नेवई-09, सुपेला-07, चौकी स्मृतिनगर-07, वैशालीनगर-12, छावनी-15, जामुल-09, खुर्सीपार-15, कुम्हारी-15, पुरानी भिलाई-11, पाटन-06, अमलेश्वर-01, उतई-19, चौकी मंचादुर-01, अंडा-03, धमधा-03, नंदिनी-03
00 हेरोइन तस्करों पर खास फोकस – अग्रवाल
दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है। खासकर हेरोइन के कारोबारियों और इसकी तस्करी में संलिप्त लोगों पर जिला पुलिस का अधिक फोकस है। जिले के साथ-साथ बाहरी राज्यों के नशा कारोबारियों और तस्करों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। दुर्ग जिले में नशे पर कार्रवाई कर कुल 277 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा 8 करोड़ से ज्यादा का नशे के मादक पदार्थ जब्त की है।


