बीते 11 महीने में दुर्ग जिले के 47 से ज्यादा वाहन चालकों ने तोड़े नियम….
00 शराब पीकर वाहन चलाने वाले हर शख्स पर 10 हजार जुर्माना…..
00 तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना नंबर, नो पार्किंग सहित अन्य पर की गई कार्रवाई…

IMG-20231228-WA0303.jpg

भिलाई नगर 28 दिसंबर 2023 ट्रेफिक नियमों की अनदेखी में भिलाई-दुर्ग की जनता आगे है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हर पर 10 हजार जुर्माना वसूला गया है। बीते 11 महीने में 47 हजार से ज्यादा ने ट्रेफिक नियम तोड़ा है। इस बार भी जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक ट्रेफिक पुलिस विभाग ने करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला है।


ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर का कहना है कि अब भी कई लोग ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोई हेलमेट नहीं पहनता तो अनेक लोग नो पार्किग में गाड़ी खड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर प्वाइंट लगाकर समझाइश भी दी जाती है। बावजूद इसके लापरवाही दिखाने वालों पर सख्ती बरतकर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ लापरवाह वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्रेफिक अमला ऐसे चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है ताकि हादसों पर लगाम लगाया जा सके। इसके बाद भी नियम तोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

साल के पिछले 11 महीने अर्थात जनवरी से नवंबर के बीच ही दुर्ग जिला पुलिस ने 47 हजार से भी ज्यादा वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।



00 नाबालिग वाहन चालक भी पकड़े गए
डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उनके पकड़े जाने पर उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश व चेतावनी दी जा रही है, ताकि भविष्य में वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें। पुलिस ने जनवरी से लेकर नवंबर तक कई नाबालिगों को वाहन दौड़ाते हुए पकड़ा है।



00 नशे में गाड़ी दौड़ाते मिल रहे लोग
नशा करने के बाद किसी भी तरह का वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। इस बात को लेकर ट्रेफिक पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चलाती रही है।

लेकिन ज्यादातर वाहन चालक सबक नहीं ले रहे हैं।ट्रेफिक पुलिस ने पिछले 11 माह में मोबाइल से बात करते 71, शराब पीकर वाहन चलाते 245, तीन सवारी 7439, नो-एंट्री 106, बिना हेलमेट 3278, तेज रफ्तार 47 व काली फिल्म 27 पर चालानी कार्रवाई की है।

00 यातायात नियमों के प्रति जागरुकता नहीं
यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने से खुद के साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ता है। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करना, तीन सवारी, बिना कागज, लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाना शामिल है। इतनी बड़ी रकम हर साल वाहनों के चालान में भरने के बाद भी लोगों में ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरुकता नहीं आ रही है।


जनवरी से नवंबर तक काटा चालान
मोटर साइकिल-23163
बिना नंबर-4770
रांग पार्क-3693
तीन सवारी-7439
बिना सीट बेल्ट-5179
बिना हेलमेट-3278
काला फिल्म-27
ओवर लोड- 12
मोबाइल का उपयोग-71
तेज रफ्तार-47
शराब सेवन-245


scroll to top