यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत दो माह से चलाये जा रहे अभियान, कार्यवाही एवं जागरूकता कार्यक्रम का दिखने लगा असर

▫️ विगत 02 माह में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत में आई कमी..विगत वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में माह मई में 13 एवं जून में 14 सडक दुर्घटनाओं में कुल-27 मौत में आई कमी

▫️ लगातार सडक सुरक्षा मीटिंग में सडक की अभियांत्रिकी त्रुटि दूर करने मीटिंग एजेन्डा में शामिल कर संबंधित विभाग के साथ स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।
▫️ यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 113 जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 65326 आम नागरिको को प्रत्यक्ष रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
▫️ सड़क पर बैठे मवेशी सें होने वाले सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु मवेशी के गले में रेडियम पटा लगाया जा रहा हैँ।
▫️ नेशनल हाइवे एवं मार्केट क्षेत्र में खड़े वाहनों को पेट्रोलिंग द्वारा लगातार हटाने एवं कंडम वाहनों को हटाने की कार्यवाही की गयी।
भिलाई नगर 02 जुलाई 2025:- यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने निरंतर प्रयास किये जा रहे है जिसमें यातायात के प्रमुख घटक रोड इंजीनियरिंग की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करने, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही कर सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके *परिणाम स्वरूप विगत वर्ष 2024 माह मई एवं जून मे इस वर्ष 2025 की तुलना में सडक दुर्घटनाओं में होने वाले मौत में कमी होना पाया गया वर्ष 2024 में मई एवं जून माह में कुल-77 लोगो की सडक दुर्घटना में जान गई थी इस वर्ष 2025 में कुल-50 लोगो की सडक दुर्घटना में मौत हुई जिसे और कम करने का प्रयास यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है।
रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विशेष चेकिंग:- पूर्व के सडक दुर्घटनाओ का निष्कर्ष निकालने पर यह पाया कि अधिकांश सडक दुर्घटना सायं 06 से रात्रि 10 बजे के बीच घटित हो रही है और अधिकतर सडक दुर्घटनाओ में वाहन चालक नशे में वाहन चलाने प्रतीत होना पाया गया है जिस पर अकुंश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में प्रतिदिन दुर्ग/भिलाई के प्रमुख मार्ग एवं ब्लेक/ग्रे स्पॉट स्थल में विशेष चेंकिग पाइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल-563 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको पर 10-15 हजार रूपये के अर्थदण्ड लगाया गया और ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है ताकि भविष्य ऐसी पुनरावृत्ति ना करें। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शराब चेकिंग के साथ ऐसे वाहन चालक दो पहिया में तीन सवारी, तेज रफ्तार, मोडिफाईड सायलेंसर, माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते वाहन चालको पर भी कार्यवाही की जा रही है।


–सडको की अभियांत्रिकी त्रुटि दूर करना:- यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिला स्तर पर होने वाली सडक सुरक्षा की मीटिंग में जिले के ब्लेक/ग्रे स्पॉट एवं सडको की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करने ऐसे स्थानों का चयन कर मीटिंग एजेण्डा में शामिल कर चर्चा किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप निम्न स्थानों पर सुधार कार्य किये गये हैः-
01-नेहरू नगर से कुम्हारी टोल प्लाजा के बीच खतरनाक एवं अवैध कटिंग को बंद करने की कार्यवाही की गई है
02-दुर्ग शहर के चौक चौराहो में वाहन चालको बाएं जाने के लिए लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया है।
03-बोरसी चौक में हेजार्ड बोर्ड लगाकर रोड मार्किग कराया गया।
04- दुर्घटना जन्य क्षेत्र में आवश्यक सुधार कार्य, संकेत बोर्ड,चेतावनी बोर्ड, उचित प्रकाश व्यवस्था किया गया।


– सड़क में बैठे मवेशी में रेडियम पटा लगाना :- वर्षा ऋतु के दौरान मवेशी सुखी जगह देखकर सड़क पर बैठ जाते हैं जिससे रात्रि के समय वाहन चालकों को दिखाई ना देने पर सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क पर बैठे मवेशी के गले में रेडियम पटा लगाया जा रहा हैँ
कंडम वाहन/ एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों को हटाने की कार्यवाही:- यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे में ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कंडम वाहनों को भिलाई नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हटाने की कार्यवाही की गई, इसी प्रकार दुर्ग नगर निगम के साथ मिलकर इंदिरा मार्केट से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया, यातायात के हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा नेशनल हाईवे में भारी वाहन खड़ी पाए जाने पर तत्काल हटाने की कार्यवाही की जा रही हैँ।
–जन जागरूकता कार्यक्रम:- -वाहन चालको को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत चौक चौराहों में यातायात नियमों का पालन ना करने वाले चालको को समझाईस दी जा रही है साथ यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को गुलाब फूल या अन्य उपराह देकर सम्मानित किया जा रहा है। यातायात प्रशिक्षण के तहत स्कूलो के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं भविष्य में वाहन चलाते समय नियमों के प्रति जागरूक करने दुर्ग जिले के 120 पीटीआई को प्रशिक्षण दिया गया


ताकि वें प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने स्कूलो में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दे सकें। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 113 जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 65326 आम नागरिको को प्रत्यक्ष रूप से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही 21 एवं 22 जून 2025 को शिव महापुराण कथा स्थान निकुंम में कथा सुनने आये 2 लाख श्रद्धालुओं को कथा वाचक महाराज से अपील कराया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करे एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये और वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलायें।





