सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई

भिलाई नगर 30 जून 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जून 2025 माह में कुल 186 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 12 सदस्यों सहित 21 कार्यपालक व 165 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

30 जून 2025 को महात्मा गाँधी कला मंदिर में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर और उप महाप्रबंधक (एचआर-एस, सी एंड सीए) श्री राजेंद्र प्रसाद ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।






