सुबह रंगोली पर बाइक चढ़ाने पर संध्या के समय युवक की चाकू मारकर सरेआम हत्या…. जीजा साले ने वारदात को दिया अंजाम….दोनों आरोपी हिरासत में

IMG_20251022_225412.jpg

सुबह रंगोली पर बाइक चढ़ाने पर संध्या के समय युवक की सरेआम हत्या…. जीजा साले ने वारदात को दिया अंजाम….दोनों आरोपी हिरासत में

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2025:- रंगोली पर बाइक चढ़ाने पर युवक की सरेआम हत्या कर दी गई वहीं इस घटना में एक युवक घायल बताया जाता है हत्या कि वारदात में खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी जीजा और साले को हिरासत में ले लिया है  घटना संध्या 5:00 बजे की बताई जाती है मृतक  मंगल उड़िया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ने सुबह आरोपी की बच्ची की बनाई रंगोली पर बाइक चढ़ाने का मामला हत्या की वारदात का कारण बना। मृतक के खिलाफ पूर्व में थाने में लूट और मारपीट का दो अपराध दर्ज है। मृतक और आरोपी के घरों के बीच 300 मीटर का फासला है

खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत  तेलहा नाला के समीप राजेंद्र नगर में रंगोली पर बाइक चढ़ाने की बात पर जीजा- साले ने गुस्से में आकर बाइक चालक पर सरेआम संध्या 05 बजे सर्विस रोड पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। .

रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर विवाद  पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि रंगोली पर बाइक चढ़ाने की वजह से यह मर्डर की घटना हुई है. छोटी सी बात पर विवाद लगातार बढ़ता गया. इसकी वजह से दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने इस घटना में शामिल दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.  खुर्शीपार के थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला ने बताया कि यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के तेल्हानाला बस्ती के पास संध्या 5:00 बजे सर्विस रोड पर घटित हुई है . यहां रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली तैयार की थी. जिस पर सुबह 9:00 बजे के करीब मंगल उड़िया और तुषार वर्मा ने बाइक चढ़ा दिया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया.

मृतक मंगल  और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। संध्या 5:00 बजे के करीब रविंद्र और राजेश चिकन लेने के लिए निकले थे। रास्ते में उनकी  झड़प मंगल  एवं तुषार से हो गई। इस पर मंगल  एवं तुषार वर्मा ने रविंद्र एवं राजेश पर चाकू से हमला कर दिया। परंतु रविंद्र एवं राजेश दोनों पर भारी पड़ गए रविंद्र ने चाकू छीनकर दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे मंगल  की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रुप से घायल हो गया है। तुषार का इलाज स्पर्श अस्पताल रामनगर सुपेला में चल रहा है चाकूबाजी की घटना  के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया। सूचना पर एएसपी सुखनंदन राठौर, छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक, खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा  पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला  पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के अनुसार स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के तहत यह विवाद बाद में इतना बढ़ गया कि मंगल  और तुषार वर्मा चाकू लेकर बहस करने पहुंच गए. इस दौरान रविंद्र और राजेश ने दोनों से चाकू छीन लिया. उसके बाद मंगल और तुषार पर हमला कर दिया. इस घटना में मंगल  की मौके पर ही मौत हो गई वही तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है. तुषार का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है-

सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग भिलाई


scroll to top