भिलाई नगर 01 अप्रैल 2023। सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में हनुमान मंदिर के समीप डोम शेड का निर्माण कार्य आज मारपीट गाली गलौच व नोकझोंक में तब्दील हो गया इतना ही नहीं बीएसपी के अधिकारियों यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इंफोर्समेंट टीम के साथ गए सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल परिसर में जय हनुमान सेवा समिति के श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे बीएसपी टीम के साथ गए महिला सुरक्षाकर्मियों ने भी महिला श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया मंदिर परिसर में हुई मारपीट और गाली गलौज का मामला भिलाई नगर थाने तक पहुंचा यहां पर भी जय हनुमान सेवा समिति के सदस्यों वह प्रवर्तन इंफोर्समेंट इंफोर्समेंट के अधिकारियों के साथ काफी देर तक नोकझोंक हुई
इस दौरान भिलाई नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू पूरे समय असहज महसूस कर रहे थे उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को थाना तलब कर लिया थाना प्रभारी के कक्ष में इंफोर्समेंट के अधिकारियों जय हनुमान सेवा समिति के सदस्यों के बीच संपन्न बैठक में भी समझौता का मार्ग नहीं निकल पाया इस दौरान भी थाना प्रभारी अपना चेंबर छोड़कर अधिकारियों को मोबाइल पर घटना की जानकारी देते हुए देखे गए ओए के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर की मध्यस्थता में मामले में सुलह हुई
बंछोर ने आश्वासन दिया कि डोम शेड का निर्माण अभी जिस स्थल पर हो रहा है उससे अलग हटकर किया जाए बीएसपी में मैनेजमेंट को उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी इसके लिए नरेंद्र बंछोर ने मैनेजमेंट से एनओसी दिलाने की भी बात को स्वीकारा है जय हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने भिलाई नगर थाने में अपने साथ हुई मारपीट और गाली गलौज की लिखित शिकायत कर दी है पुलिस थाने में इंफोर्समेंट अधिकारियों के सपोर्ट में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी यूनियन के पदाधिकारी सूचना मिलते ही थाना पहुंचने लगे फिलहाल भिलाई नगर पुलिस ने अभी तक किसी के भी खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया है
भिलाई में बीएसपी प्रबंधन और उनके इंफोर्समेंट अधिकारियों की खुलेआम दादागिरी और गुंडागर्दी चल रही है। पहले बीएसपी के अधिकारी सिर्फ गरीब लोगों के घर खाली करवाते थे। लोगों की दुकानें तोड़ देते थे। लेकिन अब बीएसपी के अधिकारी मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं पंडितों और महिलाओं के साथ मारपीट और हाथापाई में उतरा है। लगातार बीएसपी इंफोर्समेंट के अधिकारियों के द्वारा इस तरह की खुलेआम दादागिरी से शहर में दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है।
टाउनशिप की जनता इन अधिकारियों की मनमानी से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। शासन प्रशासन भी इन गुंडागर्दी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा। इस लिए इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और इनकी गुंडागर्दी भी बढ़ते जा रही है।
ऐसी ही एक बेहद शर्मनाक मामला शनिवार की सुबह सुबह प्रकाश में आया है। सुबह बीएसपी के अधिकारियों की टीम अचानक से सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर जा पहुंचे।
परिसर में धार्मिक आयोजन के लिए भक्तों के लिए बन रहे डोम शेड निर्माण कार्य को रोकने तोड़ फोड़ करने लगे। इसे देख कर जब पंडितों और मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया,तो अधिकारियों ने पंडितों और महिलाओं के साथ झूमा झड़की की और फिर अधिकारियों ने उनपर हाथ भी उठा दिया। पंडितों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। इससे क्षेत्र के नागरिकों में आक्रोश फैल गया।
पहले भी तोड़ चुके है मंदिर
बीएसपी प्रबंधन का यह पहला दादागिरी नहीं है। इससे पहले भी वे सेक्टर 8 स्थित मंदिर को जबरदस्ती तोड़ चुके हैं। जबकि वहां के वार्ड वासियों ने उस मंदिर को बनाया था। वहां वार्ड के नागरिक रोज सुबह शाम पूजा करने जाते थे, लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं की भी कदर नहीं की और बीएसपी प्रबंधन ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ दिया था।
जिससे पूरे क्षेत्र के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था और लोगों में आक्रोश फैल गया था। बाद में बीएसपी प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे थे। बीएसपी इंफोर्समेंट के के अधिकारियों की इस तरह की दादागिरी से साम्प्रदायिक माहौल खराब हो रहा है।
सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में अतिक्रमण को लेकर विवाद अब और गहरा गया है। विद्युत सब-स्टेशन के लिए चयनित जमीन पर डोम शेड बनाने के खिलाफ बीएसपी ने कार्रवाई की थी, जिसको नजर अंदाज करते हुए कुछ संगठनों के लोगों ने बीएसपी के बोर्ड को तोड़ दिया था और जबरन निर्माण कार्य को जारी रखे हुए हैं।
यह मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि बीएसपी का अमला, आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के नेता सड़क पर उतर गए। धक्का-मुक्की, गाली-गलौज के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। जहां, जबरन निर्माण करने वाले बैकफुट पर आ गए। गहमा- गहमी के बीच उन्होंने ये कहा कि ठीक है, बीएसपी जिस स्थान को चिन्हित करेगी, वे अब वहीं निर्माण करेंगे। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से निकल गए।
हिंदू युवा मंच के संयोजक कृष्णा चौहान का कहना है कि BSP के अधिकारी पहले भिलाई सेक्टर-8 को मंदिर तोड़ते हैं। कुछ अधिकारियों की नीयत और हौसले बुलंद भी इसीलिए हैं कि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। आलम यह है कि अब सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं के लिए बन रहे डोम शेड का विरोध बीएसपी प्रशासन कर रहा है। सेक्टर-8 मंदिर में पुनः निर्माण करवाया गया था, परंतु अब और नहीं
बीएसपी आफिसर्स एसोसिशन के अध्यक्ष एन.के. बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, बीएमएस के महासचिव रविशंकर सिंह,इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, पीवी राव, इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शेख महमूद, सीटू अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी, सहायक महासचिव टी. जोगा राव, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी आदि यूनियन के नेता मौजूद रहे।