जांजगीर चाम्पा 5 सितंबर 2023 :- पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही में जिले में अवैध शराब बिक्री करने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब 324 लीटर कच्ची महुआ ,शराब, 18.62 लीटर अंग्रेजी शराब ,107 पाव देशी प्लेन शराब सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध दिनांक 05.09.2023 को विशेष अभियान चालाया गया अभियान के तहत आरोपी उमेंद सिंहउम्र 35 साल निवासी बनारी थाना जांजगीर के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब, रमेश उर्फ बल दाऊ चौहान उम्र 40 निवासी भिलाई नवापारा थाना बलौदा से 40 पाव देशी प्लेन शराब, राधेश्याम साहू उम्र 42 साल निवासी बोकरा मुड़ा चौकी पंतोरा से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब,
तुलसी उम्र 38 साल निवासी सबरिया डेरा मुलमुला थाना मुलमुला से 65 लीटर कच्ची महुआ शराब, गोपाल उम्र 29 साल निवासी बनाहिल थाना मुलमुला से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब, साधु राम पटेल उम्र 50 निवासी डुडगा थाना पामगढ से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, रजनी गिरी उम्र 52 साल निवासी बरगांव थाना पामगढ से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब, सत्या देवी कश्यप उम्र 35 साल निवासी खैरताल थाना नवागढ से 8.620 एमएल अंग्रेजी शराब, श्रीमती उमा खुंटे उम्र 33 निवासी मिसदा थाना नवागढ से 17 पाव देशी प्लेन शराब, हरि यादव उम्र 40 साल निवासी शिवरीनारायण से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब,
सरोज बाई वरेठ उम्र 42 साल निवासी सारथी मोहल्ला सिवनी चाम्पा से 50 पाव देशी प्लेन शराब, बलराम बरेठ उम्र 55 साल निवासी दारंग थाना चाम्पा से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, वीरू देवांगन उम्र 39 साल निवासी दारंग थाना चाम्पा से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, भागीरती जाटवर उम्र 65 साल निवासी चरण नगर चाम्पा से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, रामायण धनुहार उम्र 35 साल निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब,
दिलहरण धनुहार उम्र 33 साल निवासी सोंठी थाना बम्हनीडीह से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, घनश्याम प्रसाद उम्र 42 साल ग्राम झर्रा थाना सारागांव से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, अशोक महिलांगे उम्र 37 साल निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है, तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।