वैशाली नगर विधानसभा टिकट के लिए वाय.के.सिंह भी मैदान में उतरे …. पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य वाय. के. सिंह ने दावेदारी पेश करते हुए आवेदन सौंपा….

IMG-20230822-WA0402.jpg

भिलाई नगर 22 अगस्त 2023 :- 1975 से कांग्रेस की राजनीति करने वाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गुंडरदेही और धंधा विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों प्रभारी रहे मॉडल टाउन निवासी वैशाली नगर के पूर्व विधायक स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी के प्रतिनिधि वाय. के. सिंह ने आज वैशाली नगर विधानसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश करते हुए अपना आवेदन भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को सौंपा साथ ही उन्होंने आवेदन देने की बात को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत करा दिया है

सिंह का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देश पर उन्होंने विधानसभा टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व छतीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य वाई. के. सिंह ने विधिवत आवेदन सौंप अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। वाई .के सिंह अभिभाजित मध्यप्रदेश के समय में जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य भी रहे हैं वाई के सिंह बहुत से संस्थाओं से जुड़ कर समाज सेवा में अग्रणीय रहते हैं

उनकी और समाज के साथ साथ ओ क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के वरिष्ठ सदस्य हैं ओ वैशाली नगर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी के प्रतिनिधि के रूप में वैशाली नगर विधानसभा के लोगो के बीच जन सेवा का कार्य कर अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं वाई के सिंह भिलाई भोजपुरी सांस्कृतिक एवं लोक कला मंच के अध्यक्ष हैं उनकी छवि एक साफ सुथरे जनप्रतिनिधि के रूप में वैशाली नगर विधानसभा के लोगों के बीच हैं

वैशाली नगर के पूर्व विधायक स्वर्गीय भजन सिंह निरंकारी के प्रतिनिधि के रूप में विधायक के साथ पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का चप्पा चप्पा घूमे वाय.के.सिहं विधानसभा क्षेत्र की स्थिति परिस्थिति से पूरी तरह वाकिफ है मतदाताओं से उनका संपर्क लगातार बना हुआ है लोगों के सुख-दुख में सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़े होने वाले सिंह के लिए वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह पहचान है अपने टिकट के प्रति आश्वस्त शिर्डी का कहना है कि उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दिशा निर्देश पर अपनी दावेदारी पेश की है।


scroll to top