मुंगेली के शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस कर्मियों के पावन स्मृति में मोक्ष हेतु 9 से 15 सितंबर तक श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन

मुंगेली 9 सितंबर 2025 :- ,अखिल कोटि ब्रम्हाण्ड नायक श्री बांके बिहारी की असीम कृपा से जिला पुलिस बल मुंगेली के शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस कर्मियों के पावन स्मृति में मोक्ष हेतु श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन पुलिस परिवार मुंगेली द्वारा किया जा रहा है। अतः इस पावन ज्ञान यज्ञ में सपरिवार ईष्ट मित्रों के साथ पधारकर कथा रसरूपी गंगा स्नान कर पुण्य प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ करें ।

पुराना पुलिस कॉलोनी बचपन स्कूल के पास 9 से 15 सितंबर तक श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन मुंगेली पुलिस परिवार द्वारा किया गया है इस दौरान उमाकांत मिश्रा एवं सूरज मिश्रा बरपाली द्वारा कथा व्यास के रूप में उपस्थित जनों को श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का रसपान करवाएंगे



