रायपुर दुर्ग बिलासपुर 07 MAY 2024 :- तीसरे चरण में मतदान को लेकर लोगों में काफी रुझान देखने को मिला सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ जिले में वही सबसे कम मतदान बिलासपुर लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 57.14% मतदान हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 60.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 46.93% मतदान हुआ है। तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान करने आए जशपुर जिले में एक बूथ पर एक मतदाता की मौत हो गई वहीं सातों लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया अच्छे माहौल में संपन्न हो रही है छोटे-मोटे नोक झोक वाद-विवाद को दर किनारा कर दिया जाए तो पुलिस की चौकस व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है सुबह 11:00 तक बेमेतरा जिले के घोडली मतदान केंद्र पर पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर मतदान केंद्र पर ताला जल दिया था। मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने परिवार के साथ मतदान में भाग लिया।
दुर्ग में सुबह-सुबह सेक्टर 5 के बूथ पर बिलासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव पत्नी सहित विजय बघेल अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 9 के बूथ पर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय दुर्ग में अरुण बोरा संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ,सेक्टर 5 में महापौर नीरज पाल वैशाली नगर में विधायक रिकेश सेन, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में विधायक डोमन लाल कोसेवाडा, दुर्ग शहर में विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण में विधायक ललित चंद्राकर ,पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ,भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,भिलाई शहर जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, पूर्व महापौर नीता लोधी, निर्मला यादव पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरेशी ने भी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग किया..
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
जशपुर में मतदान केंद्र में बुजुर्ग वोटर की मौत
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। उनका नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है। वह लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र पहुंचे थे, लेकिन वोट डालने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल सका है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुरुदडीह में किया मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आज अपने पूरे परिवार के साथ पाटन विधानसभा में स्थित गृहग्राम कुरुदडीह पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, पुत्र चैतन्य बघेल और पुत्रवधू श्रीमती ख्याति बघेल ने भी कुरुदडीह के शासकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने गांव के पैतृक निवास पर परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की। श्री बघेल ने बताया कि मतदान के लिए कुरुदडीह आने पर परिजनों और गांव के लोगों से मिलने का मौका मिला। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे। गर्मी जरुर है, फिर भी लोकतंत्र के महापर्व में जो जिम्मेदारी है उसे निभाते हुए इस महोत्सव में भागीदार बनें।
डीजीपी अशोक जुनेजा ने आनंद नगर सोसायटी मतदान केंद्र में किया मतदान
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत तीसरे चरण में रायपुर के आनंद नगर सोसायटी मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने सवेरे अपनी पत्नी के साथ आनंद नगर सोसायटी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान
मतदान प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले ही पहुंच गई थीं मतदान केंद्र, सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां श्रीमती अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। श्रीमती कंगाले ने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान
एक-एक वोट बहुमूल्य, सबको मतदान करने की अपील की
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ के तृतीय चरण के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज सुबह अमलीडीह स्थित प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया। श्री क्षीरसागर ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि एक-एक वोट बहुमूल्य है। उन्होंने कहा कि वोट करना हम सभी का मौलिक अधिकार के साथ ही हम सभी का कर्तव्य भी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सबको वोट करना चाहिए। उन्होंने लोगो को निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
मुुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान
लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने नागरिक निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर करें मतदान- मुख्य सचिव श्री जैन
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज सुबह अपनी पत्नी श्रीमती रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर आफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया। मुख्य सचिव श्री जैन ने मतदान करने के उपरांत अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों को निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे तक मतदान का का अनुमानित प्रतिशत 39.93%
कोटा- 33.20%
लोरमी – 48%
मुंगेली – 46.32%
तखतपुर -40.63 %
बिल्हा – 40.15%
बिलासपुर – 34.53%
बेलतरा – 39.13%
मस्तूरी – 36.98 %
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 1:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 55.87%
धरमजयगढ़ – 60.07%
जशपुर – 56.58%
खरसिया – 55.76%
कुनकुरी- 60.83%
लैलूंगा- 59.08%
पत्थलगांव- 56.08%
रायगढ़ – 49.54%
सारंगढ़- 51.69%
दोपहर 1:00 बजे तक जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत 43.14 % रहा
अकलतरा – 44.10%
बिलाईगढ़- 45.36%
चंद्रपुर – 39.53%
जैजैपुर- 38.45%
जांजगीर – 49.95%
कसडोल- 43.66%
पामगढ़- 35.43%
सक्ति- 48.57
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट कोरबा लोकसभा में दोपहर 01 बजे तक – 48.10% मतदान हुआ
भरतपुर सोनहत – 52.63 %
बैकुण्ठपुर – 50.27%
कटघोरा — 50.34%
कोरबा – 36.64 %
मनेन्द्रगढ़ – 46.28%
मरवाही ,- 46.07 %
पाली तानाखार – 51.13%
रामपुर – 53.19%
अधिकारियों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण अंतर्गत अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने पत्नी एवं पुत्री के साथ, सचिव डॉ एस.भारतीदासन ने अपनी पत्नी के साथ तथा सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता ने देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कालोनी स्थित आदर्श मतदान केंद्र-52 में मतदान किया। मतदान उपरांत अधिकारिओं ने उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने किया मतदान
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 पहुंच कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
सचिव श्री अविनाश चम्पावत ने पत्नी के साथ किया मतदान
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत सचिव श्री अविनाश चंपावत ने आज पत्नी श्रीमती नेहा चम्पावत के साथ देवेन्द्र नगर आफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया।
सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया
सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गार्गी परदेशी ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।