भिलाई नगर 9 APRIL 2023। एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग द्वारा 8 अप्रैल को “वेबीनार” का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता आलोकेश दत्ता थे। कार्यक्रम का आयोजन संघ के अध्यक्ष के. के. झा, कन्हैया स्टील इंडस्ट्रीज ने किया। संचालन अंशुल जैन ने किया।
मुख्य वक्ता आलोकेश दत्ता ने वेबीनार में एमएसएमई के लिए शासन से स्वीकृत लेटेस्ट सुविधाओं की जानकारी। एमएसएमई उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री की क्या-क्या योजनाएं हैं उन्हें विस्तृत रूप से समझाया। एमएसएमई के विभिन्न पहलुओं पर बात रखते हुए उन्होंने फाइनेंस, टेक्निकल जैसे मुद्दों को अच्छी तरह समझाया। उन्होंने बताया कि कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनसे लोग अवगत नहीं हैं। एक सदस्य ने प्रश्न उठाया कि एमएसएमई में रिसीबुल अमाउंट फंसा हुआ है वह हमें कैसे मिलेगा ? उसके बारे में भी श्री दत्ता ने विस्तृत ढंग से समझाया।
वेबीनार में महासचिव अंकित मेहता, अंशुल जैन, अपराजिता राय, सीए विनीत अग्रवाल, ईरानी बसु, जयदीप तिवारी, जितेंद्र पाल सिंह, केतन मेहता, एम एल तिवारी, निश्चय झा, पद्म कोठारी, प्रतीक मेहता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेंद्र स्टील, रुचिता दत्ता, संदीप अग्रवाल, केतन शाह, सुशील इंटरप्राइजेस, अभिजीत शुक्ला सहित अन्य ने भाग लिया। आभार प्रदर्शन महासचिव अंकित मेहता ने किया।