जांजगीर-चांपा 27 अगस्त 2023 :- आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा मीटिंग…. बैठक में एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीर अपराधों में महिला संबंधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण करने निर्देश दिए जिले में अवैध शराब बिक्री जुआ सट्टा आर्म्स एक्ट NDPS एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश….
आगामी विधान सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुयें समीक्षा मिटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई
जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित रहें
संवेदन सील मतदान केन्द्र एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने के संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिटिंग में गंभीर अपराधों एवं महिला संबधि अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु निर्देश दिया गयाजिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ / सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया
थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
आदतन बदमाशों की जिला बदर की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया
अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंटों की तामीली हेतु निर्देशित किया गया
थाना /चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में निवासरत् कोटवारों कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया
आज 27 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में अगामी विधान सभा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा मिटिंग आहूत की गई जिसमें मिटिंग के दौरान अधिकारियों को थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया,
गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने, जिले में अवैध शराब बिक्री, जुआ /सट्टा, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक कार्यवाही करने, आदतन बदमशों की जिला बदर कार्यवाही करने, अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामिली करने के साथ ही थाना क्षेत्र में निवासरत् कोटवारों कि मिटिंग लेने के लिए निर्देशित किया गया।