बड़ी खबर:- सेक्टर 10 आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस में GST का छापा… आधा दर्जन अधिकारियों ने 7 घंटे तक लगातार कार्रवाई को दिया अंजाम

IMG-20250214-WA0764.jpg

भिलाई नगर 14 फरवरी 2025:- इस्पात नगरी भिलाई के आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस के  संचालक  राजीव जैन उर्फ पप्पू  के शॉप नंबर 112 सेक्टर 10 बी मार्केट स्थित ऑफिस और घर मे  जीएसटी टीम ने छापा मारा। दोपहर 3 बजे से आई टीम ने पूरे 7 घण्टे तक कार्रवाई की भारी पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला सामने आने के बाद आज छपे की कार्यवाही की गई जीएसटी विभाग की टीम ने काफी दस्तावेज जप्त किए हैं

  जीएसटी दुर्ग के डिप्टी कमिश्नर संदीप यदु के साथ आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।  कार्रवाई ख़त्म करने के बाद जिला अधिकारियों की टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज भी साथ लेकर गई है वहीं टैट हाउस संचालक के दफ्तर में भी कुछ दस्तावेज और सामान सील कर दिया है।

राजीव जैन उर्फ पप्पू  टेंट हाउस का काम करते हैं साथ ही मैत्री कुंज में मैरिज  पार्टी लॉन आशीर्वाद भवन भी संचालन करता है। जीएसटी   की टीम ने संचालक द्वारा जीएसटी की चोरी की  शिकायत मिलने यहां छापा मार कार्रवाई की।


scroll to top