छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा उलटफेर किसी भी क्षण: महादेव ID से चर्चा में आए बहुचर्चित अधिकारियों की संवेदनशील पदों  वापसी तय ?…. लगभग 12 ASP ,15 DSP व 21 इंस्पेक्टर का होगा तबादला….

IMG-20250118-WA1362.jpg

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा उलटफेर किसी भी क्षण: संवेदनशील पदों पर SPS अधिकारियों की वापसी तय

रायपुर 18 जनवरी 20 25 :-  छत्तीसगढ़ के लगभग बारह एडिशनल एसपी, 15 डीएसपी और करीब 21 टीआई की लिस्ट आने वाले 48 घंटों में कभी भी जारी हो सकती है। एडिशनल एसपी की लिस्ट चौंका सकती है।   छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग का बहुप्रतीक्षित फेरबदल एक बार फिर चर्चा में है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ इलाकों में भेजे गए राज्य पुलिस सेवा (SPS) के अधिकारी अब प्रमुख और संवेदनशील पदों पर वापसी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों का कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से करीबी रिश्ता था, जिसके कारण उन्हें पहले हाशिए पर धकेल दिया गया था।

महादेव कांड में चर्चा में आए कई बहुचर्चित पुलिस अधिकारी अपनी सेटिंग करके वापस राजधानी और अन्य जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर बैठने वाले हैं इसको लेकर पुलिस में महकमे में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जाता है कि महारा महादेव ईद में जिन बहुत चर्चित अधिकारियों की फाइल जल्द खोलने वाली है वह सभी अधिकारी एक साल से कम समय में जबरदस्त सेटिंग करके बस्तर और सरगुजा से वापस लौटने की दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं

सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल में करीब 30 SPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें एडिशनल एसपी (ASP) और डिप्टी एसपी (DSP) रैंक के अधिकारी प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इस सूची को दो रात पहले अंतिम रूप दे दिया गया था, जिसमें कई अधिकारियों को संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में तैनात करने की सिफारिश की गई है। इस फेरबदल से विवाद और बहस की पूरी संभावना है।

इसके अलावा, टीआई (थाना प्रभारी) रैंक के अधिकारियों के नए पदस्थापन आदेश भी इस सूची का हिस्सा होंगे। पिछली बार दिसंबर  में 12 और 27 तारीख को जारी हुए टीआई के तबादला आदेशों ने काफी विवाद खड़ा किया था। इन आदेशों से विभागीय असंतोष इतना बढ़ गया था कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही विवाद सामने आने की संभावना है।

अंतिम सूची किसी भी समय सार्वजनिक की जा सकती है, और इसके साथ ही एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल मचने की पूरी उम्मीद है।


scroll to top