भिलाईनगर 14 नवंबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्लेटों की प्रेषण क्षमता को प्रतिदिन 5,000 टन से अधिक तक बढ़ाने के लिए कुछ नई सुविधाओं का समावेश किया हैं। संयंत्र की प्लेट मिल स्पेशल स्टील ग्रेड प्लेटों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है, जिसमें हाई टेंसाइल और बॉयलर क्वालिटी प्लेट्स शामिल हैं। साथ ही मिल माइल्ड स्टील प्लेट्स जैसी गार्डन वैरायटी की प्लेटों का भी उत्पादन करती हैं।
इन प्लेटों का प्रयोग विभिन्न अनुप्रयोगों में होने के कारण ग्राहकों में इनकी भारी मांग हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में, मिल ने वैल्यू-एडेड स्पेशल स्टील प्लेटों के साथ कुल प्लेट उत्पादन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकाॅर्ड दर्ज किया है। प्रति माह औसतन एक लाख टन के मुकाबले, मिल वर्तमान में प्रतिमाह 1.2 लाख टन से अधिक का उत्पादन और प्रेषण कर रही है। इन आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्लेटों की दैनिक लोडिंग और प्रेषण की क्षमता बढ़ाने के लिए नयी सुविधाओं का समावेश किया गया।
प्लेट मिल के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल अनुभागों की टीम द्वारा नई तकनीकों के माध्यम से पाईलर नंबर 8 और 9 को पुनः डिजाइन कर पुनरुद्धार किया गया। प्लेटों की लिफ्टिंग के लिए मैग्नेट की क्षमता में वृद्धि और अतिरिक्त रेलवे वैगनों को समायोजित करने के लिए लाइन संख्या 420 के विस्तार जैसे उपाय किए गए हैं ताकि इस नई सुविधा के माध्यम से प्लेटों के प्रेषण में वृद्धि हो। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री 4.0 के डिजिटाइजेशन और कार्यान्वयन की दिशा में प्रयास करते हुए संयंत्र ने लोडिंग पाइंट पर सिस्टम में डेटा फीडिंग शुरू करने के लिए भी कदम उठाए हैं।
प्लेट मिल बिरादरी के नेतृत्व और बिरादरी के अलावा सी एंड आईटी, परिवहन और डीजल विभाग और दूरसंचार विभाग सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों ने प्लेट प्रेषण की दैनिक क्षमता बढ़ाने के लिए नई सुविधाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लाइन 420 के विस्तार तथा संशोधित सुविधाओं का औपचारिक उद्घाटन 08 नवम्बर को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आर के बिसारे, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटिस) ए के जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी), गोपीनाथ मलिक, महाप्रबंधक (टेलीकॉम) प्रकाश, महाप्रबंधक (एसआरएम) तन्मय सेन तथा महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) श्रीमती नीना जयसवाल, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) जे पी एस चौहान, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) ए कोटनिस सहित प्लेट मिल, आरसीएल, इंस्ट्रुमेंटेशन और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।