भिलाई नगर 17 अगस्त 2023 :- 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 स्थित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र में, भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी महिलाओं ने 15 अगस्त 2023 को प्रात: 10:30 बजे ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए विभाग के इतिहास पर प्रकाश डालता हुआ “रिश्ता आंसुओं से मुस्कान तक का” नामक एक प्रस्तुतीकरण का प्रदर्शन किया गया। इस प्रस्तुतीकरण को पत्रकार मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन के सहयोग से निर्मित किया गया था।
श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रस्तुतीकरण को देख के पता चला कि हमें इतिहास की बहुत सी बातों का पता ही नहीं था। हमारा इतिहास इतना गौरवशाली है कि इसे देखते हुए तो हम इतिहास में ही कही खो गए।
हमारी कोशिश रहेगी कि जेएलएन हॉस्पिटल के इस गौरव को और आगे बढ़ा सकें। इस दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने अन्य विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि बेशक हमारे सामने डॉक्टरों की कमी जैसे कुछ चुनौतियाँ और दिक्कतें हैं, पर हमारी पूरी कोशिश है कि सेक्टर- 9 हॉस्पिटल की सुविधाओं को और बेहतर कर सकें। श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने हॉस्पिटल की स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हॉस्पिटल बहुत साफ सुथरा लग रहा है।
हॉस्पिटल गुब्बारे, रिबन, रंगोली आदि की सजावट से बहुत ही अच्छा लग रहा है। अपने भाषण के अंत में उन्होंने अंगदान को सम्मिलित करते हुए कहा कि अंगदान एक महादान है और इसके लिए हमें आगे आना चाहिए।
इसी कड़ी में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह द्वारा चिकित्सा विभाग के विभिन्न वार्ड के स्वच्छता, सेवाएं एवं रखरखाव के लिए विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा शुभकामनायें दी गई।
इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की सदस्यों और संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया गया। इसी कड़ी में सेक्टर-9 के ओपीडी ब्लॉक एवं सभागार में 2 बड़े एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए)
डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायाके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त समारोह में भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोती मुखोपाध्याय, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मोली चक्रवर्ती, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पंडा, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, सहसचिव श्रीमती सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपन्विता पाल एवं भिलाई महिला समाज की विभिन्न उत्पादक इकाइयों की प्रभारी एवं सदस्यगण उपस्थित थीं। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए विभाग के अधिकारीगण सहित भारी संख्या में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।