भारत बना पशु चिकित्सा शिक्षा जगत का साक्षी, एक ऐतिहासिक क्षणः सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध पुरूस्कार समारोह का आयोजन बिहार स्थित पटना में

पटना, 02 मई 2025 – एक ऐतिहासिक पहल के तहत, इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की महिला पशु चिकित्सक शाखा (IVA-WV) द्वारा बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (BASU), पटना के सहयोग से बेस्ट M.V.Sc. और Ph.D. थीसिस अवार्ड सेरेमनी 2025 का आयोजन बिहार एग्रीकल्चरल मैनेजमेंट एंड एक्सटेंशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (बामेती), पटना में किया गया। यह आयोजन भारत में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के सभी 18 विषयों में उत्कृष्ट शोध कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने वाला पहला मंच था।

इस दूरदर्शी पहल का नेतृत्व डॉ.निधि रावत, अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक, वीमेन वेट विंग-आईवीए द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिला पशु चिकित्सकों के अकादमिक योगदान को पहचान देने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा, जिनका समर्पण और परिश्रम अक्सर अनदेखा रह जाता है।

इस आयोजन को देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली, गुरू अंगद देव पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना, तमिलनाडु पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल, केरल पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, वायनाड, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग जैसे अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से 347 थीसिस प्रस्तुत की गईं। 40 प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के एक पैनल ने कठोर और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 67 Ph.D. और 78 M.V.Sc. थीसिस को बेस्ट थीसिस अवार्ड के लिए चयनित किया है। कई Ph.D. अवार्डी सहायक प्रोफेसर और ICAR में वैज्ञानिक है जो शोध और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसी प्रकार, अनेक M.V.Sc. अवार्डी राज्य सरकार में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन क्षेत्र में सेवाऐं प्रदान कर रहे है।
इस आयोजन के प्रेरणा स्त्रोत डॉ.सुधीर कुमार, अध्यक्ष इंडियन वेटनरी एसोसियेशन का सतत प्रोत्साहन एवं दूरदृष्टि तथा डॉ. इंदरजीत सिंह, कुलपति, बिहार पशुविज्ञान विश्वविद्यालय पटना, का भरपूर सहयोग इस पहल की प्रेरणा रहे। डॉ. आनंद कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड, ने इस पहल को न सिर्फ इस वर्ष, बल्कि आने वाले वर्षों तक भी भारतीय पशुचिकित्सा संघ (Reg. 96/1967) के साथ प्रायोजित करने का दायित्व भी लिया है।

इस आयोजन में पोल्ट्री इंडिया, सैफवेटमेड इंडिया, एजुकेटूज़ न्यूफी फाउंडेशन, केमिन, इन्टास, और वीर्बैक जैसे प्रमुख औद्योगिक भागीदारों का सहयोग मिला।
इस समारोह में कश्मीर से केरल, त्रिपुरा से गुजरात तक प्रत्येक राज्य से 145 महिला पशुचिकित्सकों की भागीदारी रही। यह इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की महिला शाखा पर देशभर में बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

बेस्ट थीसिस अवार्ड सेरेमनी भविष्य में भी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक परिवर्तनकारी आंदोलन बनेगा, जो अकादमिक उत्कृष्टता एवं नवीन शोध कार्यो का उत्सव मनाएगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और भारत में पशु चिकित्सा अनुसंधान के भविष्य को आकार देगा।