भिलाई नगर 23 फरवरी 2023 :! शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग T-20 कप टूर्नामेंट का रंगा रंग समापन सिविक सेंटर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुआ |समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय थे |मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चौहान ,छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, भारतीय डाक विभाग के SSP हरीश महावर,श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण मौजूद थे |


समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी ने कहा कि भिलाई अनेक तरह की प्रतिभाओं और योग्यताओं का शहर है। उन्होने राष्ट्रीय परिदृश्य में बढती हुई खेल गतिविधियों के संदर्भ में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना समाज के सभी क्षेत्रों में साकार हो रही है |
श्री पांडये ने कहा कि श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न इस टूर्नामेंट में जिन चार टीमों ने अपनी भागीदारी निभाई है उनके खिलाड़ियों तथा आयोजन से जुड़े समस्त लोगों को मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं |








इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चौहान ने कहा कि इस सफल टूर्नामेंट से हम सब के अंन्दर नये तरह की ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है | उन्होने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरह दिव्यांग क्रिकेट को प्रोत्साहित कर रही है उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि हमारे देश में दिव्यांग क्रिकेट का भविष्य अत्यंत उज्जवल है |



समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए
छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में इस नेशनल ट्रॉफी टूर्नामेंट का जो सफल आयोजन हुआ है उसके लिए मैं संस्था के पदाधिकारियों ,खिलाड़ियों ,भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन तथा समस्त सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं |

श्री श्रीवास्तव ने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का अवसर हमें मिलता रहेगा |समारोह में मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी ,सम्मान निधि प्रदान कर के सम्मानित किया । पांडेय ने मैन ऑफ द मैच ,मैन ऑफ द सिरिज प्लेयर ऑफ द सिरिज तथा अन्य चुने गए खिलाड़ियों,अम्पायरो कोच ग्राउंड मेंबर्स आदि को ट्राफी देकर सम्मानित किया |
समारोह में रंजीत सिंह ,जसवीर कौर ,अभिषेक सिंह, श्रीमंत झा, पौरूष अवस्थी ,राजेश प्रजापति, सुमित ताम्रकार, विनोद सिंह, राहुल पटेल ,रफीक अंसारी ,आकाश वैष्णव, योगेश सहित भिलाई की खेल बिरादरी से जुड़े लोग उपस्थित थे।

दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल
शहीद वीर नारायण सिंह इंडियन दिव्यांग T20 कप के फाइनल मैच का संक्षिप्त विवरणपरिणाम इंडियन लीजेंड ने फाइनल मैच 3 विकेट से जीता टॉस इंडियन फाइटर्स ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी इंडियन फाइटर 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रन बनाएं शिवा शंकरा ने नॉटआउट रहते हुए 50 रन बनाएं योगेंद्र भदौरिया ने 19 रन बनाए रोहन ने 17 रन बनाए गेंदबाजी रविंद्र, कल्पेश गई कर upएवं विजू दास ने दो-दो विकेट लिए मोहम्मद मजीद एवं मनीष कुमार ने एक-एक विकेट लिया

एक खिलाड़ी रन आउट बल्लेबाजी इंडियन लीजेंड 20 ओवरों में 7 विकेट पर 115 रन कल्पेश गई कर 17 नॉट आउट पी कुमार 22 रन मोहम्मद मजीद 24 रन गेंदबाजी पवन कुमार 3 विकेट जाफर भट्ट दो विकेट मोहम्मद सादिक एवं सनी गोयत ने एक-एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच शिवा शंकरा रहे मैच के अंपायर अनिल सिंह एवं मोहम्मद दाऊद अंसारी एवं टीवी अंपायर थे नितिन कटवार स्कोरर थे विनोद देवघरे एवं प्रेम प्रकाश यादव कॉमेंटेटर थे सोमेश्वर राव प्रीतीश कुमार शर्मा एवं मन मन राव वीडियो एनालिस्ट थे योगेश वर्मा प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन रहे योगेंद्र भदौरिया बेस्ट बॉलर रहे पवन कुमार बेस्ट विकेटकीपर तुषार बेस्ट फील्डर रहे रवींद्र शांते एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे पवन कुमार ।
